बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Swine Flu in Patna: पटना में बढ़ रहे स्वाइन फ्लू के मामले, कुल चार संक्रमित मिले - Swine Flu in Patna

पटना में स्वाइन फ्लू के मामले बढ़ रहे ( swine flu Cases increasing in Patna) हैं. पिछले दिनों दो मामले सामने आये थे. गुरुवार को फिर से दो नए मामले पाए गए हैं. इस बात की पुष्टि पटना के सिविल सर्जन ने भी की है. इसके साथ ही अस्पतालों को अलर्ट मोड पर रहने को कहा गया है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 17, 2023, 10:40 AM IST

पटना: बिहार की राजधानी पटना में इन दिनों स्वाइन फ्लू के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं. गुरुवार को 2 नए मरीज (swine flu Four cases found in Patna) मिले हैं. इससे पहले मंगलवार को एक मरीज और एक मरीज बुधवार को मिला था. स्वाइन फ्लू के 2 नए मरीजों में एक मरीज संपतचक का तो दूसरा सब्जी बाग का रहने वाला है. आरएमआर आई में की गई सैंपल की जांच में 2 मरीजों में h1 n1 स्वाइन फ्लू वायरस की पुष्टि हुई है और अब पटना में स्वाइन फ्लू से कुल 4 लोग संक्रमित हैं, जिसकी पुष्टि पटना सिविल सर्जन डॉ श्रवण कुमार ने की है.

ये भी पढ़ेंःSwine Flu in Patna: H3N2 की आशंका के बीच पटना में स्वाइन फ्लू ने दी दस्तक, 2 दिन में 2 नए मामले

सभी अस्पताल अलर्ट मोड पर: स्वाइन फ्लू के मामले आने के बाद स्वास्थ विभाग ने सभी अस्पताल प्रबंधकों को हीटवेव, H3N2 इनफ्लुएंजा वायरस और H1N1 स्वाइन फ्लू वायरस को लेकर अलर्ट रहने का निर्देश दिया है. इसके तहत अलर्ट मोड में सभी अस्पतालों में 10 बेड के आइसोलेशन वार्ड के साथ ही संबंधित दवाइयों की व्यवस्था भी दुरुस्त करने को कहा गया है. स्वास्थ विभाग के अपर मुख्य सचिव द्वारा इस संबंध में सभी जिला सिविल सर्जन और अस्पतालों के अधिकारियों के साथ गुरुवार को एक बैठक भी की गई है जिसमें तमाम सिविल सर्जन वर्चुअल मोड में हिस्सा लिये.

ओमीक्रोन से मिलते हैं लक्षण: पटना के प्रख्यात चिकित्सक डॉ दिवाकर तेजस्वी का कहना है कि H1N1 स्वाइन फ्लू हो या H3N2 इनफ्लुएंजा वायरस दोनों इनफ्लुएंजा का ही एक सब टाइप है. दोनों के लक्षण कोरोना के ओमीक्रोन वैरीअंट से मिलते हैं. जिसमें हल्की सर्दी खासी, बुखार, बदन दर्द, सिर दर्द, भूख न लगना, उल्टी आना और जी मचलना इत्यादि लक्षण शामिल है. उन्होंने कहा कि इस बीमारी का पहचान होने पर इसका इलाज संभव है और बाजार में इसकी दवा उपलब्ध है. जिसमें 5 दिनों तक का दवा का कोर्स है. समय पर इसकी पहचान और इलाज शुरू हो तो मरीज जल्द स्वस्थ हो जाता है.

वायरल के लक्षण वाले खुद को आईसोलेट कर लेंः उन्होंने कहा कि अभी इसको लेकर लोगों को अत्यधिक चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है बल्कि जरूरी है कि जो लोग भी वायरल से संक्रमित नजर आ रहे हैं उनसे दूरी बनाए और जिनमें वायरल के लक्षण है वह खुद को आइसोलेट करें. भीड़भाड़ वाले स्थानों पर चेहरे पर मास्क का प्रयोग ऐसे वायरस के प्रकोप से बचाने में काफी हद तक कारगर है, इसके अलावा हैंड हाइजीन पर भी विशेष ध्यान दें और अपने आसपास साफ सफाई रखें. गर्मी का मौसम शुरू हो रहा है इसलिए प्रचुर मात्रा में पानी पिए और अपनी बॉडी को हाइड्रेट रखें, सीजनल फलों का सेवन करें.

"H1N1 स्वाइन फ्लू हो या H3N2 इनफ्लुएंजा वायरस दोनों इनफ्लुएंजा का ही एक सब टाइप है. दोनों के लक्षण कोरोना के ओमीक्रोन वैरीअंट से मिलते हैं. जिसमें हल्की सर्दी खासी, बुखार, बदन दर्द, सिर दर्द, भूख न लगना, उल्टी आना और जी मचलना इत्यादि लक्षण शामिल है. अभी इसको लेकर लोगों को अत्यधिक चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है बल्कि जरूरी है कि जो लोग भी वायरल से संक्रमित नजर आ रहे हैं उनसे दूरी बनाए और जिनमें वायरल के लक्षण है वह खुद को आइसोलेट करें"-डॉ दिवाकर तेजस्वी, चिकित्सक

ABOUT THE AUTHOR

...view details