बिहार

bihar

पटना: धरना दे रहे नगर पार्षदों से मिलने पहुंचे MLA ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू, आश्वासन देकर तुड़वाया हड़ताल

By

Published : Dec 4, 2019, 4:06 PM IST

धरना पर बैठे वार्ड पार्षद और मुख्य पार्षद ने कहा कि अभी धरना खत्म नहीं हुआ है. उनकी मांग है कि कार्यपालक पदाधिकारी को हटाया जाए, नहीं तो वो लोग फिर से धरना शुरू कर देंगे.

sweepers posed strike in barh
सफाई कर्मियों ने दिया धरना

पटना: बाढ़ नगर परिषद के पार्षदों और कर्मियों की ओर से दिए जा रहे धरना के सातवें दिन बाढ़ विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू और एसडीओ सुमित कुमार धरनास्थल पर पहुंचे. जहां उन लोगों ने वार्ड पार्षदों से बातचीत करने के साथ ही सफाई कर्मचारियों और नगर पालिका कर्मियों से मिलकर हड़ताल तुड़वाया.

कार्यपालक पदाधिकारी को हटाने की मांग
वार्ड पार्षदों ने विधायक के आश्वासन पर धरना को फिलहाल स्थगित कर दिया है. वहीं, धरना पर बैठे वार्ड पार्षद और मुख्य पार्षद ने कहा कि अभी धरना खत्म नहीं हुआ है. उनकी मांग है कि कार्यपालक पदाधिकारी को हटाया जाए, नहीं तो वो लोग फिर से धरना शुरू कर देंगे.

नगर परिषद के पार्षदों और कर्मियों ने दिया धरना

शहर में लगा कचरे का अंबार
बता दें कि सफाई कर्मचारियों की हड़ताल से शहर में हर जगह कूड़-कचरा फैला हुआ है, जिससे लोगों का जीना दूभर हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details