पटनाः जिले में रविवार को मसौढ़ी के कई संस्थानों में युवाओं के प्रेरणाश्रोत और समाज सुधारक स्वामी विवेकानंद की जयंती युवा दिवस के रूप में मनाई गई. इस मौके पर जदयू कार्यालय में ओंकार ध्वनि के साथ जयंती मनाई गई.
पटनाः JDU कार्यालय में ओंकार ध्वनि के साथ मनाई गई स्वामी विवेकानंद की जयंती - मसौढ़ी
जदयू कार्यालय में युवा दिवस के मौके पर कार्यक्रम की शुरुआत ओंकार ध्वनि के साथ हुई. इस अवसर पर मौजूद सभी कार्यकर्ताओं ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके बताए रास्ते पर चलने का निर्णय लिया.
जदयू कार्यालय में ओमकार ध्वनि
जदयू कार्यालय में युवा दिवस के मौके पर कार्यक्रम की शुरुआत ओंकार ध्वनि के साथ हुई. इस अवसर पर मौजूद सभी कार्यकर्ताओं ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके बताए रास्ते पर चलने का निर्णय लिया. जेडीयू कार्यकर्ता और सह वार्ड पार्षद सोनू सहारा ने वहां मौजूद सभी युवाओं से स्वामी जी के बताए रास्ते पर चलने की अपील की.
विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन
स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर जिले के कई संस्थानों में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.