बिहार

bihar

ETV Bharat / state

स्वामी श्रद्धानंद ने दिया आशीर्वाद, जेल से बाहर आएंगे लालू, प्रधानमंत्री बनेंगे तेजस्वी - राबड़ी देवी

लालू यादव के जेल से बाहर आने में लगातार बाधाएं सामने आ रही हैं. तेजस्वी यादव के राजनीतिक उत्थान में परेशानियां आ रही हैं. इसके चलते एक बार फिर लालू परिवार संतों की शरण में है. स्वामी श्रद्धानंद महाराज ने लालू यादव के जेल से बाहर आने और तेजस्वी के प्रधानमंत्री बनने की भविष्यवाणी की है. संतों के आशीर्वाद से लालू परिवार का कितना भला होगा यह तो वक्त बताएगा.

Lalu yadav or tejashwi yadav
लालू यादव और तेजस्वी यादव

By

Published : Jan 5, 2021, 9:08 PM IST

Updated : Jan 28, 2021, 9:57 PM IST

पटना: लालू परिवार एक बार फिर चर्चा में है. लगातार परेशानियों में घिरे लालू परिवार की मदद को स्वामी श्रद्धानंद महाराज पहुंचे. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से मुलाकात की. जानकारी के मुताबिक महाराज ने उन्हें विशेष प्रसाद दिया है जो लालू यादव तक पहुंचाया जाएगा. श्रद्धानंद महाराज ने यह भविष्यवाणी भी की है कि तेजस्वी यादव एक दिन देश के प्रधानमंत्री बनेंगे और लालू यादव जेल से बाहर आएंगे.

2020 में नहीं मिला लालू को जमानत
लालू यादव विशेष रूप से साधु-संतों पर खास भरोसा के लिए जाने जाते हैं. एक वक्त था जब पंडित शंकर चरण त्रिपाठी की शरण में गए लालू यादव ने उन्हें अपनी पार्टी में महत्वपूर्ण स्थान दिया था. पिछले कुछ समय से लालू परिवार को अपने मुखिया के जेल से बाहर आने का इंतजार है. 2020 में कई बार ऐसा मौका आया जब यह दावा किया गया कि लालू यादव बहुत जल्द जेल से बाहर आएंगे, लेकिन किसी न किसी वजह से उनकी जमानत का मामला टलता रहा. विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री की कुर्सी के नजदीक पहुंचकर उससे दूर रह गए. इन तमाम परेशानियों को देखते हुए एक बार फिर लालू यादव और उनका परिवार साधु संतों की शरण में है ताकि कुछ उपाय हो और परिवार संकटों से बाहर निकल सके.

देखें रिपोर्ट

लालू परिवार के लिए स्वामी जी का आशीर्वाद कितना काम आता है यह तो आने वाला वक्त बताएगा. लालू की जमानत याचिका पर इसी महीने सुनवाई होने वाली है. इधर बिहार में वर्तमान सरकार की स्थिरता को लेकर भी लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं.

कब किसका भाग्य पलट जाए कहना मुश्किल
"भाग्य को कोई नहीं जानता. कब किसका भाग्य पलट जाए कहना मुश्किल है. जब गुजरात दंगों के तत्कालीन आरोपी नरेंद्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री बन सकते हैं तो तेजस्वी यादव क्यों नहीं?"- शक्ति यादव, राजद नेता

राजद नेता शक्ति यादव

"चाहे तेजस्वी यादव हों या उनके माता-पिता. हमेशा साधु-संतों की शरण में ही जाते रहे, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ. लालू यादव को लेकर भी कई बार संतों ने कहा था कि वे देश के प्रधानमंत्री बनेंगे. देख लीजिए आज लालू कहां हैं."- विजय यादव, प्रवक्ता, हम

हम प्रवक्ता विजय यादव

कुछ ऐसे वाकयों पर एक नजर

  • जब लालू यादव मुख्यमंत्री आवास छोड़कर जा रहे थे तब उन्होंने कहा था कि मैंने नीतीश के लिए मुख्यमंत्री आवास में जिन्न छोड़ दिया है.
  • तारेगना में चंद्र ग्रहण के दिन नीतीश कुमार ने एक कार्यक्रम के दौरान बिस्किट खाया था. तब लालू ने कहा था कि यह बिहार के लिए अच्छा नहीं है कि चंद्र ग्रहण के दौरान मुख्यमंत्री बिस्किट खा रहे हैं. बिहार में अकाल पड़ेगा.
  • 1995 में जब लालू यादव दोबारा मुख्यमंत्री बने तब उन्होंने उत्तरप्रदेश के विंध्यवासिनी मंदिर में बगलामुखी का जाप करवाया था.
  • 2014 में लालू यादव ने अपने आवास में बना स्विमिंग पूल संत के कहने पर भरवा दिया था.
  • 2017 में लालू यादव ने सफेद कुर्ता पहनना छोड़ दिया था. साधु-संतों के कहने पर उन्होंने हरे रंग का कुर्ता पहनना शुरू कर दिया था.
  • चुनाव से पहले राबड़ी आवास के मुख्य द्वार पर दो कपड़े के टुकड़े बांधे जाने को लेकर खूब चर्चा हुई थी.
Last Updated : Jan 28, 2021, 9:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details