बिहार

bihar

ETV Bharat / state

JDU कार्यालय में पहली बार स्वामी सहजानंद सरस्वती की मनाई गई जयंती - Swami Sahajanand Saraswati Birth Anniversary in JDU office

पटना के जेडीयू कार्यालय में पहली बार स्वामी सहजानंद सरस्वती की जयंती आयोजित की गई. इस कार्यक्रम में जेडीयू के वरिष्ठ नेता दूर रहे. वहीं, विधायक संजीव कुमार, पार्टी प्रवक्ता सहित कई नेता शामिल हुए.

JDU office
स्वामी सहजानंद सरस्वती की जयंती

By

Published : Mar 11, 2021, 5:06 PM IST

Updated : Mar 11, 2021, 8:52 PM IST

पटना: जेडीयू कार्यालय में पहली बार स्वामी सहजानंद सरस्वती की जयंती आयोजित की गई. पूरा आयोजन हाल ही में बनाए गए सवर्ण प्रकोष्ठ की ओर से किया गया. जिसमें विधायक संजीव कुमार, पार्टी प्रवक्ता सहित कई नेता शामिल हुए.

पढ़ें:बंगाल चुनाव: स्टार प्रचारकों में शामिल नहीं किए जाने पर गिरिराज ने साधी चुप्पी

किसानों के लिए काम करने का संकल्प
जेडीयू ने हाल ही में सवर्ण प्रकोष्ठ का गठन किया गया है. सवर्ण में प्रकोष्ठ की ओर से अब कार्यक्रम भी शुरू होने लगे हैं. पहली बार पार्टी में किसान आंदोलन के प्रणेता स्वामी सहजानंद सरस्वती की जयंती मनाई गई. पार्टी कार्यालय में आयोजित की गई जयंती समारोह में विधायक संजीव कुमार और पार्टी प्रवक्ता सहित कई नेता शामिल हुए. जडीयू नेताओं ने किसानों के लिए काम करने का संकल्प लिया. साथ ही स्वामी सहजानंद सरस्वती के बताए रास्ते पर चलने की बात भी कही.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'जेडीयू पार्टी नेताओं ने सहजानंद सरस्वती के बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया. किसानों के हित में काम करने की बात कही.'- संजीव कुमार, विधायक, जेडीयू

अगली बार वृहत स्तर पर कार्यक्रम करने का ऐलान
स्वामी सहजानंद सरस्वती की पार्टी में पहली बार जयंती मनाई गई, लेकिन पार्टी के वरिष्ठ नेता एक भी मौजूद नहीं थे. ऐसे आयोजकों की तरफ से कहा गया कि अगली बार से वृहद स्तर पर कार्यक्रम होगा.

Last Updated : Mar 11, 2021, 8:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details