बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दानापुर में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत 40वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने की साफ-सफाई - Etv Bihar News

पटना के दानापुर में SSB की ओर से स्वच्छता पखवाड़ा ( Swachhta Pakhwada In Danapur) मनाया जा रहा इस दौरान 40वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने सगुना मोड़ गोलंबर समेत आसपास के इलाकों में साफ-सफाई की है. वहीं इस दौरान जवानों ने पौधारोपण भी किया गया है. एसएसबी की ओर से लगातार इस तरह के सामाजिक अभियान चलाया जा रहा है. पढ़िए पूरी खबर...

स्वच्छता पखवाड़ा के तहत एसएसबी जवानों ने की साफ-सफाई
स्वच्छता पखवाड़ा के तहत एसएसबी जवानों ने की साफ-सफाई

By

Published : Feb 12, 2022, 4:42 PM IST

पटना:राजधानी पटना के दानापुर इलाके में 40वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की ओर से स्वच्छता पखवाड़ा (Swachhta Pakhwada In Danapur By SSB) मनाया जा रहा है. इस दौरान एसएसबी के जवानों ने दानापुर के कई इलाकों में सफाई अभियान चलाया और जवानों ने खुद से सगुना मोड़ गोलंबर समेत एम्स में सफाई की है. वहीं इस दौरान जवानों ने कई जगहों पर पौधारोपण भी किया है. इस कार्यक्रम का उद्देश्य आम जनता को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए किया गया था.

ये भी पढ़ें-अच्छी खबर: बिहार में 207 स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की निकली वैकेंसी, ये है आवेदन की अंतिम तारीख

बता दें कि, 40वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल कमांडेंट मनीष कुमार के निर्देश पर स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत सगुना मोड़ स्थित पार्क एवं गोलंबर के चारों तरफ एवं पटना एम्स में एसएसबी के जवानों द्वारा पौधारोपण एवं साफ सफाई की गई. 40 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल द्वारा इस प्रकार के सामाजिक अभियान निरंतर चलाए जा रहे हैं. अलग-अलग स्थानों पर पौधारोपण एवं साफ सफाई की जा रही है.

दरअसल, इन कार्यक्रमों का उद्देश्य लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना है. प्रकृति ईश्वर की बेहद खूबसूरत सौंदर्य का चित्रण है, यहां हर एक फूल, पक्षी, पेड़, पहाड़ किसी ना किसी प्रकार से हमें लाभ प्रदान करती है. हमारा कर्तव्य है कि अपने चारों ओर मौजूद पर्यावरण को स्वच्छ रखने का संकल्प लें. हमें अपने घर के आसपास के पर्यावरण को सुरक्षित रखना चाहिए और पौधों को लगाना चाहिए. नहरों तथा तालाबों को साफ रखना चाहिए, जगह जगह कूड़ा करकट नहीं फैलना चाहिए. इस प्रकार यदि हर व्यक्ति अपने स्तर पर पर्यावरण की रक्षा के लिए तत्पर रहेगा, तो पर्यावरण असंतुलन की स्थिति कभी पैदा नहीं हो पाएगी. इसी उद्देश्य के साथ यह कार्यक्रम संपन्न हुआ.

ये भी पढ़ें-पटना: दानापुर में शिल्पकारों के लिए दो दिवसीय कार्यशाला, हस्तशिल्प के प्रति किया गया जागरूक

वहीं, इस स्वच्छता पखवाड़े में उप कमांडेंट गौतम सागर, निरीक्षक सामान्य राजेश कुमार, उप निरीक्षक सोनम उप निरीक्षक सहायक हरि कृष्णा. उप निरीक्षक सहायक सामान्य नानक चंद, मुख्य आरक्षक सुरेंद्र चंद्र, मुख्य आरक्षक रवि कुमार, मुख्य आरक्षक आरपी सिंह मुख्य आरक्षक अनुज कुमार, मुख्य आरक्षक अवधेश कुमार, सामान्य आरक्षक मंटू कुमार, सामान्य आरक्षक प्रमोद कुमार, समेत अन्य जवानों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details