बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वेतनमान को लेकर स्वच्छाग्रही ने JDU कार्यालय का किया घेराव, सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी - लोहिया स्वच्छ बिहार मिशन

पटना में वेतन की मांग को लेकर स्वच्छाग्रहियों ने जेडीयू कार्यालय का घेराव किया. इस दौरान उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और मांगों को पूरा करने की अपील की.

Display of cleaners
स्वच्छग्रहियों का प्रदर्शन

By

Published : Sep 24, 2020, 12:33 PM IST

Updated : Sep 24, 2020, 2:42 PM IST

पटना:लोहिया स्वच्छ बिहार मिशन के तहत स्वच्छाग्रहियों ने जेडीयू कार्यालय का घेराव करते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कर्मियों ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने जब से हमारी बहाली की है तब अभी तक हमें वेतन नहीं दिया गया है. उन्होंने कहा कि यदि सरकार हमारी मांगो को नहीं मानती है तो हम अपना आंदोलन और उग्र करेगे. इसके साथ ही चुनाव के समय हम सभी चुनाव का बहिष्कार करेंगे.

देखें रिपोर्ट.

स्वच्छग्रहियों का प्रदर्शन
बता दें कि बिहारभर के हजारों की संख्या में स्वच्छाग्रही जेडीयू ऑफिस के सामने पहुंचकर हंगमा कर रहे हैं. इस स्वच्छाग्रहियों का आरोप है कि सरकार ने इनकी बहाली कर गांव-गांव और घर-घर बाथरूम बनवाने की जिम्मेदारी दी थी. लेकिन 2015 से काम पर लगने के बावजूद आज तक इन्हे एक भी पैसा नहीं मिला और न ही इन्हे इंसेंटिव मिला है. ऐसे में गुरुवार को नाराज बिहार के हजारों स्वच्छग्रही जेडीयू ऑफिस पहुंचकर बकाया पैसा ओर नौकरी पक्की करने की मांग कर रहे हैं.

स्वच्छग्रहियों का प्रदर्शन

पुलिस बल की तैनाती
बता दें कि जेडीयू कार्यालय के पास प्रेरक स्वच्छाग्रही की ओर से जमकर हंगामा किया जा रहा है. नियमितीकरण और वेतन बढ़ोतरी की मांग को लेकर स्वच्छाग्रही सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बीच कर्मियो और पुलिस के बीच झड़प भी हो गई. कर्मियों की भारी संख्या को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है.

Last Updated : Sep 24, 2020, 2:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details