पटना:रविवार को पटना के बापू सभागार में राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा के द्वारा स्वाभिमान सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. सम्मेलन के माध्यम से ब्राह्मण अपने एकता का प्रदर्शन करेंगे और अपनी कई मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ हल्ला बोलेंगे.
पटना में ब्राह्मण महासभा का स्वाभिमान सम्मेलन कल: राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष कुमार झा ने कहा कि यह स्वाभिमान सम्मेलन में बिहार के कोने-कोने से ब्राह्मण समाज के लोग पटना पहुंचेंगे. ब्राह्मण समाज के लोगों की स्थिति कब सुधरेगी, हमारी स्थिति पर लोग हंसते हैं. इन तमाम मुद्दों को लेकर के चिंतन किया जाएगा, मंथन किया जाएगा.
"हम राजनीतिक दलों से अपने अधिकार की मांग करते हैं. सरकार से हमारे समाज की सुरक्षा और विकास की मांग करते हैं. सबसे महत्वपूर्ण है कि सक्षम ब्राह्मण गरीब ब्राह्मणों की मदद करें. उनको रोजगार मिले, शिक्षा, स्वास्थ्य बेहतर हो इसपर फोकन करने जा रहे हैं."-आशुतोष कुमार झा,प्रदेश अध्यक्ष, राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा