पटना: बिहार मेंभारत-नेपाल बॉर्डर के सटे किशनगंज जिले से पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन में पाकिस्तानी महिला को गिरफ्तार (Suspicious woman arrested from Kishanganj) किया था. इससे बिहार एटीएस पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान यह पता चल रहा है कि यह महिला पाकिस्तान की रहने वाली है. लेकिन महिला ने अमेरिका और कैलिफोर्निया की नागरिकता ले ली है.
ये भी पढ़ेंः बिहार: नेपाल के रास्ते घुसपैठ कर रही विदेशी महिला गिरफ्तार
पासपोर्ट और बोर्डिंग पास में महिला के नाम अलग-अलगः महिला से जब्त सामानों की जांच-पड़ताल की गई तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. महिला के पास से बरामद अमेरिका के पासपोर्ट पर उसका नाम फरीदा मलिक लिखा हुआ है. उसके पास से बरामद दिल्ली से बागडोगरा की फ्लाइट के टिकट में सना अख्तर का नाम है. भारत नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार संदिग्ध महिला से एटीएस की टीम पूछताछ कर रही है. महिला पूरी तरह से संदिग्ध बताई जा रही है. उसके दो नाम सामने आ रहे हैं. फिलहाल महिला किशनगंज जेल में बंद है.
भारत-नेपाल बॉर्डर के पास महिला का कनेक्शन खंगाल रही एटीएसः भारत-नेपाल बॉर्डर के पास क्या महिला का कोई कनेक्शन है. उसकी पड़ताल एटीएस द्वारा की जा रही है. मिल रही जानकारी के अनुसार इसके पास से पांच एयरलाइंस कंपनियों के छह बोर्डिंग पास मिले हैं. इसमें कतर एयरवेज का एक, तारा एयर का एक, यूनाइटेड एयरलाइंस का एक, एयर इंडिया का एक और इंडिगो की दो बोर्डिंग पास मिली है. इसके अलावा महिला के पास से तीन मोबाइल, तीन मेमोरी कार्ड, चेक, ड्राइविंग लाइसेंस और पाकिस्तान का छोड़ने का प्रमाण पत्र की कॉपी भी मिली है.
जब्त मोबाइल के कांटेक्ट को खंगाल रही एटीएस:एटीएस के विशेष सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार संदिग्ध महिला के पास से जब्त मोबाइल फोन के जरिए इसके कांटेक्ट को खंगाला जा रहा है. इसने कब, किससे और कहां पर बात की है. एटीएस दरअसल कई सवालों की पड़ताल में जुटी है. इसमें सवाल है कि महिला नेपाल क्यों जा रही थी. उसने वहां जाने के लिए इसी रास्ते को क्यों चुना. उसके पास भारत और नेपाल का वीजा भी नहीं है. इससे स्पष्ट होता है कि वह नेपाल में अवैध तरीके से घुसपैठ करने की तैयारी में थी. उससे पूछताछ के दौरान यह भी पता चला है कि उत्तराखंड के जेल में वह करीबन 11 महीना बंद रही है.