पटनाः जिले में एक युवती की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. घटना अगमकुआं थाना क्षेत्र के भूतनाथ स्थित बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी का है. यहां वार्ड नम्बर 46 के पार्षद पूनम शर्मा की बेटी की मौत संदिग्ध परिस्थिती में हो गई. युवती के परिजनों ने आनन-फानन में उसका अंतिम संस्कार कर दिया.
पटनाः संदिग्ध अवस्था में युवती की मौत, आत्महत्या की आशंका - अगमकुआं थाना क्षेत्र
युवती के परिजन बीमारी की वजह से उसकी मौत होने की बात कह रहे हैं. वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रेम प्रसंग में आत्महत्या का मामला बताया जा रहा है.
नहीं मिला युवती का शव
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पार्षद पुत्री ने प्रेम प्रसंग में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. साथ ही उसके प्रेमी के भी फांसी लगाकर आत्महत्या करने की सूचना मिली है. स्थानीय पुलिस और पटना सिटी एसपी पूर्वी जितेंद कुमार भी इस मामले को गम्भीरता से लेकर जांच कर रहे हैं. पुलिस ने पूरी रात युवती के शव को ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी.
छानबीन में जुटी पुलिस
परिजनों ने बताया कि युवती की तबियत ठीक नहीं थी. उन्होंने बताया कि युवती का इलाज चल रहा था और बीमारी की वजह से उसकी मौत हो गई. पुलिस ने परिजनों से युवती के मेडिकल कागजात मांगे हैं. हालांकि परिजन कोई कागज नहीं दिखा पाए हैं. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.