पुलिस तीन महिला को लिया हिरासत में पटना:राजधानी पटनामें नवविवाहिता की दहेज के खातिर हत्या का मामला प्रकाश में (Newly married woman murdered for dowry in Patna) आया है. घटना गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के पहाड़पुर की है. जहां नवविवाहिता महिला की संदेहास्पद मौत के बाद ससुराल वाले अंतिम संस्कार की साजिश कर रहे थे. उसी समय वहां गर्दनीबाग थाने की पुलिस पहुंच गई. पुलिस महिला के शव को कब्जे में लेकर तीन महिला को हिरासत में लिया है.
ये भी पढ़ें: Patna News: चार साल पहले मिठाई दुकानदार के इश्क में भाग गई थी, अब पटना पुलिस ने किया बरामद
विवाहिता की संदेहास्पद स्थिति में मौत :घटना की जानकारी मृत विवाहिता की मामी ने फोन कर परिजनों को सूचना दी. आनन-फानन में परिजन मौके पर पहुंचे. ससुराल वाले चुपचाप लड़की की अंत्येष्टि की प्लानिंग कर रहे थे, लेकिन उसी बीच गर्दनीबाग की पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर तफ्तीश में जुट गई है. मृत महिला के परिजनों ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.
परिजनों ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप :मृत महिला के परिजन के पहुंचते ही उसका पति राजकिशोर मौके से फरार हो गया. परिजनों का कहना है कि महिला को समय पर खाना पीना भी नहीं दिया जाता था. महिला का पति अक्सर पैसे की मांग करता रहता था. एक लाख रुपये हम लोग दे चुके थे और आठ लाख का डिमांड किया जा रहा था. मृतक नवविवाहिता को उसके किसी परिजन से मिलने भी नहीं दिया जाता था. उसका पति राज किशोर के द्वारा बराबर चार चक्का गाड़ी के लिए पैसे की डिमांड करता रहता था. परिजनों ने कहा कि दहेज प्रताड़ना को लेकर उसकी ससुराल वालों ने हत्या कर दी है.
"महिला को समय पर खाना पीना भी नहीं दिया जाता था. एक लाख रुपये हम लोग दे चुके थे और आठ लाख का डिमांड किया जा रहा था."-मृतक के परिजन
"महिला की संदिग्द अवस्था में शव बरामद किया गया है. 3 महिला को हिरासत में लिया गया है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजकर आगे की जांच में पुलिस जुटी हुई है."- राजीव कुमार, सब इंस्पेक्टर, गर्दनीबाग थाना