पटना: राजधानी पटना में शराब पीने से दो लोगों की संदिग्ध मौत(Death due to drinking poisonous liquor) हुई है. मंगलवार रात पेय पदार्थ का सेवन करने के बाद दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. मृतक की पहचान आलमगंज थानाक्षेत्र के बिस्कोमान कॉलोनी निवासी श्याम कुमार के 28 वर्षीय पुत्र अखिलेश कुमार के रूप में की गई है. वहीं दूसरे मृतक की पहचान इसी मोहल्ले के रहने वाले 26 वर्षीय विवेक कुमार के रूप में की गई है. अस्पताल में भर्ती तीसरे युवक की पहचान बिस्कोमान कॉलोनी निवासी अभिषेक उर्फ भोलू के रूप में हुई है. ये मामला पटना सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र के बिस्कोमान कालोनी का है.
ये भी पढ़ें: जहां सुशासन बाबू कर रहे थे शराबबंदी की समीक्षा, वहीं मिलीं दारू की बोतलें
पटना सिटी में शराब से मौत: जानकारी के मुताबिक तीनों दोस्तों ने अगम कुआं के कुम्हरार निवासी किसी विशाल कुमार और शशि भूषण यादव नामक शख्स से शराब खरीदकर पिया था. शराब पीने के बाद तीनों दोस्तों की तबीयत बिगड़ने लगी. आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान अखिलेश की मौत हो गई, वही विवेक कुमार की मौत उसके घर में ही हो गई. अभिषेक कुमार का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है, जहां उसकी स्थिति चिंताजनक बताई जाती है.