बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर संशय, कुछ मुद्दों पर भाजपा जदयू के बीच असहमति - भूपेंद्र यादव

भाजपा नेताओं ने सूची नीतीश कुमार के समक्ष प्रस्तुत की थी, लेकिन नीतीश को कुछ नाम पर एतराज था. इसके चलते मंत्रिमंडल विस्तार में देर हो रही है. इधर जदयू केंद्रीय मंत्रिमंडल में हिस्सेदारी चाहती है.

Nitish kumar
नीतीश कुमार

By

Published : Jan 25, 2021, 9:15 PM IST

पटना:बिहार कैबिनेट का विस्तार अभी अधर में है. भाजपा जदयू के बीच सहमति नहीं बन पाई है. जदयू केंद्रीय कैबिनेट में हिस्सेदारी चाहती है. जिसके चलते बिहार में भी मंत्रिमंडल विस्तार टल रहा है.

भाजपा ने अब तक सूची को नहीं दिया अंतिम रूप
बिहार में भाजपा और जदयू के बीच नूरा-कुश्ती का दौर जारी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहते हैं कि भाजपा की तरफ से सूची नहीं आई है, जिसकी वजह से मंत्रिमंडल विस्तार नहीं हो पा रहा है. इधर भाजपा नेता भी लगातार विस्तार को लेकर एक्सरसाइज कर रहे हैं.

प्राप्त जानकारी के अनुसार भाजपा नेताओं ने सूची नीतीश कुमार के समक्ष प्रस्तुत की थी, लेकिन नीतीश को कुछ नाम पर एतराज था. इसके चलते मंत्रिमंडल विस्तार में देर हो रही है. इधर जदयू केंद्रीय मंत्रिमंडल में हिस्सेदारी चाहती है. बिहार कैबिनेट विस्तार के बहाने जदयू केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार को साधने के फिराक में है. जदयू को भाजपा की पहल का इंतजार है.

देखें रिपोर्ट

यह भी पढ़ें-JDU में संगठन को मजबूत करने के लिए बड़े बदलाव की तैयारी

बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव पहुंचे पटना
भाजपा के बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव और प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल पटना में हैं. दोनों नेताओं के बीच मंत्रणा जारी है. संजय जायसवाल से जब पूछा गया कि मंत्रिमंडल विस्तार कब तक हो जाएगा तो उनका कहना था कि समय आने पर यह हो जाएगा. मुख्यमंत्री के साथ मुलाकात को लेकर संजय जायसवाल ने कहा कि मुलाकात को लेकर समय तय नहीं है. इधर मंत्रिमंडल विस्तार और केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने को लेकर जदयू नेता कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं. पार्टी के संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने कहा है कि यह मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है. उन्हें तय करना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details