पटनाःबिहार में 1 जून तक लॉकडाउन लागू है और बिहार वासियों को अनलॉक होने का इंतजार है. राज्य में कोरोनावायरस संक्रमण की रफ्तार में कमी जरूर आई है और सरकार राहत का सांस भी ले रही है. उम्मीद जताई जा रही है कि अब धीरे-धीरे राज्य को अनलॉक किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः Black Fungus In Bihar : CM नीतीश बोले- बिहार में ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या में वृद्धि, रहें सावधान
बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक लगी है. राज्य के अंदर बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए सरकार ने 5 मई से राज्य के अंदर लॉकडाउन लागू किया था. लॉकडाउन की मियाद 1 जून को पूरी हो रही है और उससे पहले सरकार इस बात को लेकर एक्सरसाइज कर रही है कि लॉकडाउन की मियाद को बढ़ाई जाए या फिर धीरे-धीरे अनलॉक किया जाए.
कल जिलाधिकारियों के साथ पहले उच्च स्तरीय बैठक की जाएगी और फीडबैक लिया जाएगा. संक्रमण को लेकर हालात की समीक्षा की जाएगी. उसके बाद क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में जिलों से मिले फीडबैक पर चर्चा की जाएगी या क्राइसिस मैनेजमेंट के सुझाव पर मुख्यमंत्री अंतिम फैसला लेंगे.
बता दें कि राज्य में संक्रमण दर 2 फीसदी से भी कम है और ऐसा माना जाता है कि 5 फीसदी से कम संक्रमण दर होने की स्थिति में अनलॉक किया जा सकता है.