बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खरमास खत्म लेकिन मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर संशय जारी, BJP बोली- कोई जल्दबाजी नहीं है - मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर संशय

भाजपा प्रवक्ता संजय टाइगर ने कहा है कि मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर नेतृत्व के स्तर पर विमर्श जारी है. जल्दी इस पर अंतिम फैसला ले लिया जाएगा. वहीं, प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार के लिए कोई जल्दबाजी नहीं है.

पटना
पटना

By

Published : Jan 17, 2021, 3:04 AM IST

पटना: खरमास के बाद बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार की संभावना व्यक्त की जा रही थी, लेकिन मंत्रिमंडल विस्तार का खरमास खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. नीतीश कुमारने गेंद भाजपा के पाले में डाल दिया है. लेकिन भाजपा की और से अभी सकारात्मक जवाब नहीं मिल रहा है.

मंत्रिमंडल विस्तार की तारीख अभी तय नहीं
बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भाजपा और जदयू के बीच खींचतान का दौर जारी है. सीएम नीतीश कुमार ने विस्तार में हो रही देरी के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया है. इधर, भाजपा विस्तार को लेकर अब भी टालमटोल का रवैया अपना रही है.

मंत्रिमंडल विस्तार पर विमर्श को लेकर प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल और संगठन प्रभारी नागेंद्र नाथ दिल्ली तलब किए गए थे. शीर्ष नेताओं के साथ मंथन भी हुआ, लेकिन मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर तारीख का ऐलान अभी तक नहीं हो सका है.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ेंःबिहार में पहले दिन 18,122 लोगों को दी गई कोरोना की वैक्सीन, PMCH में नहीं आए एक भी कोविड के मरीज

'जारी है नेतृत्व के स्तर पर विमर्श'
भाजपा प्रवक्ता संजय टाइगर ने कहा है कि मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर नेतृत्व के स्तर पर विमर्श जारी है. जल्दी इस पर अंतिम फैसला ले लिया जाएगा. जहां तक सवाल प्रदेश अध्यक्ष और संगठन प्रभारी के दिल्ली दौरे का है तो पार्टी के काम से वह दिल्ली जाते रहते हैं.

वहीं, प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार के लिए कोई जल्दबाजी नहीं है. बिहार सरकार नीतीश कुमार के नेतृत्व में बेहतर काम कर रही है. उचित समय पर मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर फैसला लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details