पटना: खरमास के बाद बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार की संभावना व्यक्त की जा रही थी, लेकिन मंत्रिमंडल विस्तार का खरमास खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. नीतीश कुमारने गेंद भाजपा के पाले में डाल दिया है. लेकिन भाजपा की और से अभी सकारात्मक जवाब नहीं मिल रहा है.
मंत्रिमंडल विस्तार की तारीख अभी तय नहीं
बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भाजपा और जदयू के बीच खींचतान का दौर जारी है. सीएम नीतीश कुमार ने विस्तार में हो रही देरी के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया है. इधर, भाजपा विस्तार को लेकर अब भी टालमटोल का रवैया अपना रही है.
मंत्रिमंडल विस्तार पर विमर्श को लेकर प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल और संगठन प्रभारी नागेंद्र नाथ दिल्ली तलब किए गए थे. शीर्ष नेताओं के साथ मंथन भी हुआ, लेकिन मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर तारीख का ऐलान अभी तक नहीं हो सका है.