बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बहुचर्चित मछली पार्टी मामला: अंचलाधिकारी राजीव रंजन का निलंबन रद्द, DM की जांच में पाए गए निर्दोष - fish party case

बहुचर्चित मामले में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा निलंबन रद्द करके अंचलाधिकारी राजीव रंजन को पुनर्स्थापित किया है. बताया जा रहा है कि राजीव रंजन पर लगाया गया आरोप जिलाधिकारी की जांच में गलत साबित हुआ है.

बहुचर्चित मछली पार्टी
बहुचर्चित मछली पार्टी

By

Published : May 21, 2020, 7:10 PM IST

पटना: शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा के स्टॉफ द्वारा आयोजित बहुचर्चित मछली पार्टी मामले में बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां, मछली पार्टी में शामिल होने के आरोप में जहानाबाद अंचलाधिकारी राजीव रंजन का निलंबन वापस लिया गया है.

जानकारी के मुताबिक, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा निलंबन रद्द करके अंचलाधिकारी राजीव रंजन को पुनर्स्थापित किया है. बताया जा रहा है कि राजीव रंजन पर लगाया गया आरोप जिलाधिकारी की जांच में गलत साबित हुआ है.

करीब सौ लोग हुए थे शामिल
बता दें कि बिहार के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा के पीए पिंटू यादव पर पर लॉकडाउन तोड़कर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाने का आरोप लगा है. मामला बिहार के जहानाबाद का है. जहां, शिक्षा मंत्री के स्टॉफ ने पिछले दिनों नए घर के लिए मछली की पार्टी का आयोजन किया था. पार्टी में मंत्री के कई करीबी लोगों के साथ ही जिले के कई अफसर और डीएसपी भी शामिल हुए थे. खबरों की माने तो करीब सौ लोगों को इस पार्टी के लिए आमंत्रित किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details