पटना:तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (Telangana CM KCR) के बिहार के दौरे के बाद भी प्रधानमंत्री पद के दावेदार के रूप मेंसीएम नीतीश कुमार(CM Nitish PM Candidate) प्रोजेक्ट किए जाएंगे या नहीं इसपर सस्पेंस बना हुआ है. केसीआर ने प्रेस कांफ्रेस के दौरान मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि आप क्यों जल्दबाजी कर रहे हैं. बैठकर बात करने दीजिए. हम जरूर बैठेंगे. इस जवाब से सीएम नीतीश असहज नजर आए और कई बार वे अपनी कुर्सी से उठकर जाने लगे लेकिन केसीआर बार-बार उन्हें रोकते दिखे. ऐसे में क्या बिहार राष्ट्रीय एकता को बिहार में धार देगा जानने के लिए विस्तार से पढ़े.
पढ़ें- मोदी के सामने नीतीश होंगे विपक्ष का चेहरा? बोले KCR- सब लोग बैठकर बातचीत करेंगे, जल्दबाजी नहीं
विपक्ष को एकजुट करने की तैयारी शुरू: केसीआर (CM KCR On CM Nitish Kumar) की मुलाकात नीतीश कुमार के अलावा लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव के साथ भी हुई है. मिशन 2024 को लेकर विपक्षी एकता को धार देने के लिए नेताओं ने कमर कस ली है. विपक्ष भाजपा के खिलाफ गोलबंद होने की तैयारी कर रहा है. नीतीश कुमार और के चंद्रशेखर राव ने जहां संयुक्त संवाददाता सम्मेलन कर अपने तेवर दिखलाए. वहीं केसीआर की लालू प्रसाद यादव के साथ आधे घंटे तक बातचीत हुई.
नीतीश-केसीआर ने बीजेपी पर साधा निशाना: मिल रही जानकारी के मुताबिक फिलहाल भाजपा विरोधी राजनीतिक दलों और नेताओं को एकजुट करने की कवायद की जाएगी. जब राजनीतिक दल एकजुट हो जाएंगे, तब प्रधानमंत्री पद को लेकर निर्णय लिया जाएगा. थर्ड फ्रंट के बजाए पूरे विपक्ष को एकजुट करने की कवायद की जा रही है. केसीआर और सीएम नीतीश के तेवर भाजपा को लेकर तल्ख दिखे. दोनों नेताओं ने भाजपा को कटघरे में खड़ा किया. नीतीश कुमार ने प्रदेश को एक बार फिर से स्पेशल स्टेटस की मांग को नजरअंदाज करने पर बीजेपी पर भड़ास निकाली तो केसीआर ने भी पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला किया.
सीएम नीतीश ने केसीआर के कामों को सराहा: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की जमकर तारीफ की और कहा कि आपने गांव गांव तक पानी पहुंचाने का काम किया है. आपकी बदौलत तेलंगाना अलग राज्य बना लेकिन प्रचार तंत्र वाले को यह सब नहीं दिखता है. आप जैसे लोगों की भी आलोचना करते हैं. स्पेशल स्टेटस के मुद्दे पर भी नीतीश कुमार ने केंद्र को घेरा नीतीश कुमार ने विपक्ष को एक फोरम पर आने का आह्वान किया.