पटना:बिहार में सत्तारूढ राष्ट्रीय जनता दल (राजद) में सबुकछ ठीक नहीं चल रहा है. दिल्ली में राजद की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक (rjd national executive) में बिहार प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह(Bihar RJD president Jagdanand Singh) के नहीं पहुंचने को लेकर अब तरह-तरह के कयास लगाए जाने लगे हैं. कहा तो यहां तक जा रहा है कि राजद में सिंह का अध्याय समाप्ति की ओर है.
ये भी पढ़ें: यूं मुस्कुरा कर टाल दी सुधाकर सिंह ने पिता के इस्तीफे की बात, सवाल पर साधी चुप्पी
जगदानंद सिंह को लेकर असमंजस बरकरार : नीतीश के मंत्रिमंडल से सुधाकर सिंह के इस्तीफे के बाद जगदानंद सिंह नाराज चल रहे हैं. राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में हालांकि सुधाकर सिंह पहुंचे. इस दौरान पत्रकारों से सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वे कार्यकर्ता की हैसियत से यहां हैं. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि वे पिछले दिनों दिए गए बयान पर अब भी कायम हैं. बता दें कि पिछले दिनों सुधाकर सिंह ने बतौर कृषि मंत्री अपने विभाग में हो रहे भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाते हुए कहा था कि यहां चोरों की जमात है. इसके बाद सिंह को मंत्री पद से हटना पड़ा था.