बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार विधान परिषद चुनाव पर संकट के बादल, ये है वजह - Patna News

बिहार विधान परिषद चुनाव (Bihar Legislative Council Election) को लेकर आरजेडी गठबंधन की ओर से प्रत्याशियों का नाम तो कर दिया गया है लेकिन अभी एनडीए ने उम्मीदवारों का ऐलान नहीं किया है. इस बीच चुनाव को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है. पढ़ें खास रिपोर्ट

बिहार विधान परिषद चुनाव पर सस्पेंस
बिहार विधान परिषद चुनाव पर सस्पेंस

By

Published : Feb 27, 2022, 8:23 PM IST

Updated : Feb 27, 2022, 9:45 PM IST

पटना:बिहार में 24 सीटों पर एमएलसी का चुनाव (MLC Elections On 24 Seats in Bihar) होना है. इस चुनाव में स्थानीय निकाय के प्रतिनिधि भी हिस्सा लेते हैं. पंचायत चुनाव में देरी की वजह से विधान परिषद चुनाव में भी देरी हुई और जो हालात है उससे संकेत मिल रहे हैं कि चुनाव में और भी देरी हो सकती है. अब तक निर्वाचन आयोग की ओर से तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है. हालांकि राजनीतिक दल तैयारियों में जुट गए हैं.

ये भी पढ़ें: बिहार MLC चुनाव : फिर 'एकला चलो' की राह पर चिराग, सिर्फ खेल बिगाड़ना मकसद या फिर भविष्य की राजनीति

दरअसल विधान परिषद चुनाव में स्थानीय निकाय के प्रतिनिधि हिस्सा लेते हैं और इस बार बिहार सरकार की मंशा है कि पंच और सरपंच को भी स्थानीय निकाय में वोटिंग राइट मिले, इसके लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है और उस पर अंतिम निर्णय नहीं हो सका है. दूसरी तरफ पटना उच्च न्यायालय में भी मामला लंबित है. याचिका के माध्यम से याचिकाकर्ता ने कोर्ट से अनुरोध किया है कि विधान परिषद चुनाव हर 2 साल पर होना चाहिए ताकि हर 2 साल पर स्थानीय निकाय के प्रतिनिधियों को वोटिंग करने का मौका मिले.

इस बारे में आरजेडी विधायक और अधिवक्ता राकेश रोशन ने कहा है कि सरकार की मंशा समय पर चुनाव कराने की नहीं है. लिहाजा राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की ओर से प्रत्याशियों का ऐलान नहीं किया गया है. विधान परिषद के चुनाव में पहले ही देरी हो चुकी है और अब अधिक देरी करना ठीक नहीं है.

हालांकि जेडीयू प्रवक्ता अरविंद निषाद ने कहा है कि अभी चुनाव का ऐलान नहीं हुआ है. लिहाजा पार्टी की ओर से प्रत्याशियों का भी ऐलान नहीं किया जा सका है. चुनाव कब होंगे, यह तो चुनाव आयोग को तय करना है. वहीं, बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि विधान परिषद चुनाव की तारीख का ऐलान नहीं हुआ है. चुनाव आयोग को यह तय करना है कि चुनाव कब कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि जैसे ही चुनाव आयोग तारीखों का ऐलान कर देगा, वैसे ही हम भी अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर देंगे.

ये भी पढ़ें: बिहार में ड्राइविंग सीट चाहता है RJD, लेकिन बगैर कांग्रेस के सहयोग के सफलता आसान नहीं!

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Feb 27, 2022, 9:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details