पटना:बिहार में 24 सीटों पर एमएलसी का चुनाव (MLC Elections On 24 Seats in Bihar) होना है. इस चुनाव में स्थानीय निकाय के प्रतिनिधि भी हिस्सा लेते हैं. पंचायत चुनाव में देरी की वजह से विधान परिषद चुनाव में भी देरी हुई और जो हालात है उससे संकेत मिल रहे हैं कि चुनाव में और भी देरी हो सकती है. अब तक निर्वाचन आयोग की ओर से तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है. हालांकि राजनीतिक दल तैयारियों में जुट गए हैं.
ये भी पढ़ें: बिहार MLC चुनाव : फिर 'एकला चलो' की राह पर चिराग, सिर्फ खेल बिगाड़ना मकसद या फिर भविष्य की राजनीति
दरअसल विधान परिषद चुनाव में स्थानीय निकाय के प्रतिनिधि हिस्सा लेते हैं और इस बार बिहार सरकार की मंशा है कि पंच और सरपंच को भी स्थानीय निकाय में वोटिंग राइट मिले, इसके लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है और उस पर अंतिम निर्णय नहीं हो सका है. दूसरी तरफ पटना उच्च न्यायालय में भी मामला लंबित है. याचिका के माध्यम से याचिकाकर्ता ने कोर्ट से अनुरोध किया है कि विधान परिषद चुनाव हर 2 साल पर होना चाहिए ताकि हर 2 साल पर स्थानीय निकाय के प्रतिनिधियों को वोटिंग करने का मौका मिले.