पटना: लोजपा (LJP) में दो फाड़ होने के बाद लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) इन दिनों आशीर्वाद यात्राके माध्यम से बिहार की जनता के बीच जा रहे हैं. आशीर्वाद यात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत 16 जुलाई से होने जा रही है. यह यात्रा तीन दिवसीय होगी. आशीर्वाद यात्रा के दूसरे चरण में चिराग पासवान कटिहार, पूर्णिया और अररिया की जनता को संबोधित करेंगे और उनके बीच रहेंगे.
इसे भी पढ़ें:'तेजू भैया' का हर अंदाज निराला है, बिहार की राजनीति भी खाती है 'हिचकोले'
लोजपा के दूसरे चरण के आशीर्वाद यात्रा चिराग पासवान 16 जुलाई को कटिहार से शुरू करने जा रहे हैं. मिल रही जानकारी के मुताबिक देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से मॉनसून सत्र को देखते हुए आगामी 18 जुलाई को सर्वदलीय बैठक ( All Party Meeting) बुलाई गई है. जिसमें चिराग पासवान को भी आमंत्रित किया गया है. लेकिन संशय है कि प्रधानमंत्री के माध्यम से बुलाई गई बैठक में चिराग पासवान सम्मिलित होंगे या नहीं.
चिराग पासवान 15 जुलाई को पटना पहुंच रहे हैं. जिसके बाद वे पटना में लोजपा प्रवक्ता चंदन सिंह की भाभी की कोरोना से हुए निधन के उपरांत शोकाकुल परिजनों से मुलाकात करेंगे. उसके बाद देर शाम हाजीपुर में एक वैवाहिक कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे. चंदन सिंह ने बताया कि चिराग पासवान के दूसरे चरण की आशीर्वाद यात्रा पहले से ही तय थी.
'राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान 16 जुलाई को पटना आ रहे हैं. कोविड के समय कई कार्यकर्ताओं के परिजनों का निधन हो गया है. उन कार्यकर्ताओं से मिलकर सांत्वना देंगे. इसके साथ ही तीन दिवसीय आशीर्वाद यात्रा में शामिल होंगे. इसी बीच माननीय प्रधानमंत्री के माध्यम से सर्वदलीय बैठक भी आयोजित की गई है. इस संदर्भ में यह तय नहीं है कि चिराग पासवान उपस्थित हो पाएंगे या नहीं, क्योंकि कार्यक्रम पहले से तय था.' -चंदन सिंह, लोजपा प्रवक्ता
ये भी पढ़ें:बेगूसराय पहुंची 'आशीर्वाद यात्रा', चिराग बोले- मेरी राजनीतिक हत्या का हर प्रयास किया गया
बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान चिराग पासवान खुद को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हनुमान बताते नहीं थक रहे थे. ऐसे में जब उनकी पार्टी में दो फाड़ हुआ तो इस बीच प्रधानमंत्री या बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं की तरफ से कुछ भी नहीं कहा गया. जिसे लेकर चिराग पासवान कहीं न कहीं नाराज भी चल रहे हैं. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि प्रधानमंत्री के माध्यम से बुलाए गए सर्वदलीय बैठक में चिराग पासवान सम्मिलित होते हैं या नहीं. हालांकि लोजपा के विशेष सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार चिराग पासवान सर्वदलीय बैठक में शामिल नहीं होंगे.