बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar MLC Election 2022: अनिल शर्मा और हरि सहनी होंगे BJP उम्मीदवार, दोनों कल करेंगे नामांकन - etv bharat news

भाजपा बिहार विधान परिषद (Legislative council Election In Bihar) चुनाव में अगड़ी और अति पिछड़ी जाति पर दाव लगाने में अब तक जुटी है. कल नामांकन की अंतिम तिथि है और प्रत्याशियों को लेकर विवाद बरकरार है. अब तक कोई फैसला नहीं हो पाया है. पूर्व में प्रदेश उपाध्यक्ष रह चुके अनिल शर्मा को लेकर दोनों ओर से खींचतान है. अब फैसला सिर्फ उपर के लेवल पर होना है, इसलिए सबकी निगाहें वहीं टिकी है.

भाजपा में प्रत्याशियों को लेकर फंसा पेंच
भाजपा में प्रत्याशियों को लेकर फंसा पेंच

By

Published : Jun 8, 2022, 11:06 AM IST

Updated : Jun 8, 2022, 12:01 PM IST

पटनाःबिहार विधान परिषद चुनाव (Bihar MLC Election 2022) को लेकर तमाम राजनीतिक दलों ने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. एनडीए की सहयोगी पार्टी जदयू ने भी प्रत्याशी मैदान में उतार दिए हैं. लेकिन भाजपा (Suspense On BJP MLC Condidate) में अब तक सहमति नहीं बन पाई है. कल यानि 9 जून को नामांकन की अंतिम तिथि है और प्रत्याशियों को कागजात तैयार करने में भी समय लगते हैं. अंतिम क्षण में घोषणा होने से नामांकन प्रत्याशियों के लिए चुनौतीपूर्ण हो जाता है. लेकिन भाजपा में प्रत्याशियों को लेकर विवाद बरकरार है और अब तक फैसला नहीं हो पाया है.

ये भी पढ़ें-मुन्नी देवी ने भरी हुंकार- 'कपड़े की तरह पटक-पटक कर BJP वालों को साफ कर देंगे'




अगड़ी जाति से उम्मीदवार पर फंसा पेंचः बिहार में 7 सीटों पर होने वाले विधान परिषद चुनाव के लिए भाजपा को छोड़ तमाम राजनीतिक दलों ने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. राजद ने सबसे पहले प्रत्याशी का ऐलान किया था. उसके बाद जोडीयू ने भी नाम का ऐलान कर दिया. लेकिन भाजपा में प्रत्याशियों को लेकर विवाद बरकरार है और अब तक फैसला नहीं हो पाया है. हालांकि पार्टी में इस बात को लेकर सहमति बन चुकी है कि एक साहनी जाति से और दूसरा अगड़ी जाति से उम्मीदवार का चयन किया जाएगा.

अनिल शर्मा को लेकर खींचतानःसूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक साहनी जाति (निषाद) से हरि सहनी के नाम पर लगभग सहमति बन चुकी है. लेकिन दूसरे उम्मीदवार को लेकर विवाद बरकरार है. दरअसल केंद्र के एक कद्दावर मंत्री महिला उम्मीदवार के पक्ष में मजबूती से खड़े हैं, तो पार्टी पुराने कार्यकर्ता को विधान परिषद भेजना चाहती है. पूर्व में प्रदेश उपाध्यक्ष रह चुके अनिल शर्मा को लेकर दोनों ओर से खींचतान है. अब फैसला सिर्फ उपर के लेवल पर होना है, इसलिए सबकी निगाहें वहीं टिकी है.

21 जुलाई को समाप्‍त होगा 7 सदस्‍यों का कार्यकाल : बिहार विधान परिषद में कुल सदस्यों की संख्या 75 है, जिनमें विधायकों द्वारा निर्वाचित किए जाने वाले सदस्यों की संख्या 27 है. इसी 27 में से सात सीटें 21 जुलाई को रिक्त हो रही हैं. विधान परिषद में इसके अलावा स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से भी छह-छह यानी कुल 12 सदस्य चुन कर आते हैं. वहीं, स्थानीय निकायों से 24 और विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्टता रखने वाले 12 सदस्यों को राज्यपाल द्वारा मनोनीत किया जाता है.

नौ जून तक नामांकन : विधानसभा कोटे की इन सातों सीटों पर नामांकन नौ जून तक चलेगा. नामांकन पत्रों की जांच 10 जून को होगी, जबकि नाम वापसी की अंतिम तिथि 13 जून निर्धारित की गई है. सातों सीटों के लिए मतदान 20 जून को सुबह नौ बजे से चार बजे तक होगा. मतों की गणना 20 जून को ही शाम पांच बजे से होगी.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Jun 8, 2022, 12:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details