पटना:राजधानी के कोतवाली थाना क्षेत्र के गोरिया टोली स्थित एक होटल की छत से एक संदिग्ध युवक को पकड़ा गया है. युवक की पहचान मो. ईतस्माउद्दीन कलाम के रूप में हुई. पुलिस युवक को अपने साथ ले गई है और पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
पटना के एक होटल में दिखा संदिग्ध, पुलिस ने लिया हिरासत में - कोतवाली थाना क्षेत्र
कोतवाली थाना क्षेत्र के एक होटल से पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को पकड़ा है. संदिग्ध युवक बिना किसी को बताए होटल की छत पर चला गया था. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
फुलवारी शरीफ को रहने वाला है युवक
दरअसल, पूरा मामला पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित गोरिया टोली में स्थित एक होटल का है. जहां फुलवारी शरीफ का रहने वाला मो. ईतस्माउद्दीन कलाम बिना किसी को सूचना दिए हुए होटल की छत पर चला गया. छत पर संदिग्ध व्यक्ति को देखकर स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना कोतवाली थाने को दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने संदिग्ध को हिरासत में लिया और पूछताछ करते हुए आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.
'कमरे के बाहर रखा था बैग'
होटल में रहने वाले कर्मियों और होटल में रह रहे लोगों ने बताया कि एक संदिग्ध युवक बिना किसी को बताए छत पर चला गया. युवक ने होटल के कमरे के बाहर एक बैग भी रख दिया. होटल में मौजूद सभी लोगों ने उसको पहचानने ले इनकार कर दिया. युवक लगातार अपना बयान बदल रहा था. जिस वजह से हमलोगों को उस पर शक हुआ. इसके बाद लोगों ने स्थानीय पुलिस को मामले की सूचना दी.