गांधी मैदान से संदिग्ध युवक गिरफ्तार पटना: राजधानीपटना के गांधी मैदान में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया. जहां राज्यपाल फागू चौहान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिरकत की. समारोह शुरू होने से ठीक पहले सुरक्षा व्यवस्था में बड़ी चूक सामने आई. गांधी मैदान से एक युवक को बिना पहचान पत्र के पुलिस ने पकड़ा है. जिससे पूछताछ जारी है. बताया जाता है कि उस युवक के कंधे पर एक बैग था. उस बैग को लेकर वह युवक परेड स्थल तक प्रवेश कर गया था. इसी संदेह के आधार पर बम निरोधक दस्ते ने युवक को हिरासत में ले लिया है. युवक रांची निवासी बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: Republic Day 2023 : देश मना रहा 74वां गणतंत्र दिवस, बिहार के राज्यपाल और CM नीतीश ने दी बधाई
परेड में सुरक्षा की बड़ी चूक: पटना जिला प्रशासन और पुलिस के तमाम दावे आज गांधी मैदान में फेल होता दिखाई दिया है. एक संदिग्ध व्यक्ति गणतंत्र दिवस समारोह स्थल तक बिना किसी पहचान पत्र के कंधे पर बैग लटकाकर पहुंच गया और इधर उधर घूमने लगा. इस व्यक्ति को समारोह स्थल के आसपास इधर उधर घूमते हुए देखकर बम निरोधक दस्ते ने उसे अपने कब्जे में लेकर पुलिस के हवाले किया है.
रांची का रहने वाला है संदिग्ध युवक:हालांकि रांची निवासी युवक किस उद्देश्य से समारोह स्थल तक पहुंचा है, इसकी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. वहीं उसके बैग में क्या कुछ सामने आया कि उसके बैग में क्या कुछ सामान है, इसकी जांच मौके पर मौजूद पुलिस के पदाधिकारी कर रहे हैं. फिलहाल युवक को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.