बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में युवक की संदिग्ध मौत, परिजन ने लगाया हत्या का आरोप - पटना में युवक की हत्या

मृतक के गले और शरीर पर गंभीर चोट के निशान हैं. ऐसे में युवक ने खुदकुशी की या फिर किसी ने उसकी हत्या की यह स्पष्ट नहीं हो सका है.

शव
शव

By

Published : Jun 15, 2020, 11:14 AM IST

पटना:पटना सिटी केआलमगंज थाना क्षेत्र के बीएनआर रोड में एक घर से युवक का शव बरामद हुआ है. परिजन और स्थानीय लोगों से मिली सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया.

युवक की हत्या की है आशंका
जानकारी के मुताबिक मृतक के गले और उसके शरीर पर गंभीर चोट के निशान हैं. ऐसे में युवक ने खुदकुशी की या फिर अज्ञात अपराधियों ने उसकी हत्या की ये स्पष्ट नहीं हो सका है. मृतक की पहचान दिलीप यादव के रूप में की गई है. जो टेंट हाउस में मजदूरी का काम करता था. मृतक के परिजनों ने हत्या किए जाने की आशंका जताते हुए पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंःकोरोना से दिल्ली में हुई युवक की मौत, दरभंगा में महिला को डायन बताकर ठहराया जिम्मेवार, की जमकर पिटाई

घटना के वक्त घर पर अकेला था यवुक
घटना के संबंध में पूछे जाने पर मृतक की पत्नी ने बताया कि घटना के वक्त उनका पति घर में अकेला था. परिवार का कोई भी सदस्य घर में मौजूद नहीं था. वहीं, पूरे मामले पर पूछे जाने पर पुलिस ने पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने की बाद जल्द ही पूरे मामले के खुलासे की बात कही है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details