पटना:पटना सिटी केआलमगंज थाना क्षेत्र के बीएनआर रोड में एक घर से युवक का शव बरामद हुआ है. परिजन और स्थानीय लोगों से मिली सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया.
युवक की हत्या की है आशंका
जानकारी के मुताबिक मृतक के गले और उसके शरीर पर गंभीर चोट के निशान हैं. ऐसे में युवक ने खुदकुशी की या फिर अज्ञात अपराधियों ने उसकी हत्या की ये स्पष्ट नहीं हो सका है. मृतक की पहचान दिलीप यादव के रूप में की गई है. जो टेंट हाउस में मजदूरी का काम करता था. मृतक के परिजनों ने हत्या किए जाने की आशंका जताते हुए पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है.