बाढ़ : बाढ़ अनुमंडल क्षेत्र के सदर अस्पताल के इमरजेंसी वॉर्ड में पुलिस की हिरासत में तीन जख्मी इलाजरत हैं. पुलिस वालों कुछ भी बताने से गुरेज कर रहे हैं. इसके बारे में पूछने पर डॉक्टर भी कुछ बताने से इंकार कर रहे हैं. इस मामले में अबतक रहस्य बरकरार है.
पुलिस हिरासत में तीन घायलों का इलाज जारी, जानकारी देने से बच रही पुलिस - badh
पुलिस हिरासत में इलाजरत तीन जख्मी पर सस्पेंस बरकरार है. वहीं, तबीयत ज्यादा खराब होने की वजह से दो को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. पुलिस इनके बारे में कुछ भी जानकारी देने से बच रही है.
सदर अस्पताल
भीड़ ने की जमकर पिटाई
आशंका जताई जा रही है कि यह तीनों बड़े अपराधी हैं और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. भीड़ के हत्थे चढ़ जाने से बुरी तरह से इनकी पिटाई हो गई. बेहोशी की हालत में पुलिस ने उन्हें इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल नें भर्ती कराया. जहां से दो को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. कई बड़े अधिकारियों ने अस्पताल आकर पूछताछ की. अबतक तीनों की शिनाख्त नहीं हो पाई है.