बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'....मैं अपने जीवन में इस दिन को देखने की प्रतीक्षा कर रही थी' - FORMER FOREIGN MINISTER DIED

सुषमा स्वराज ने 67 साल के उम्र में अंतिम सांस ली. बीजेपी नेता ने धारा 370 खत्म किए जाने पर पीएम मोदी को धन्यवाद किया. उनका यह ट्वीट अंतिम ट्वीट था.

सुषमा स्वराज(फाइल फोटो)

By

Published : Aug 6, 2019, 11:50 PM IST

Updated : Aug 7, 2019, 12:02 AM IST

पटना/नई दिल्ली:पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का एम्स में निधन हो गया. हार्ट अटैक आने के बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था. हालांकि, इससे पहले बीजेपी नेता ने धारा 370 खत्म किए जाने पर पीएम मोदी को धन्यवाद कहा था. 67 साल के उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली.

अंतिम ट्वीट

सुषमा स्वराज ने अपने अंतिम पोस्ट में लिखा था कि,'मैं पीएम मोदी का बहुत-बहुत अभिनंदन करती हूं. अपने जीवन में मैं इसी पल का इंतजार कर रही थी.' सुषमा स्वराज के निधन से पूरे देश में शोक की लहर है. एक के बाद एक कर तमाम बीजेपी नेता दिल्ली के एम्स अस्पताल में पहुंच रहे हैं.

सुषमा स्वराज:

  • भारत की पूर्व विदेश मंत्री थी
  • 2009 में संसद में विपक्ष की नेता चुनी गईं थीं.
  • दिल्ली की पहली महिला मुख्यमंत्री रही थीं.
  • वे दिल्ली की पहली महिला मुख्यमंत्री थीं.
  • किसी राजनीतिक दल की पहली महिला प्रवक्ता बनने की उपलब्धि भी इन्हीं के नाम है.
Last Updated : Aug 7, 2019, 12:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details