बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सुशील मोदी को आज राज्यसभा के लिए मिलेगा सर्टिफिकेट, CM नीतीश भी होंगे मौजूद - राज्यसभा में सुशील मोदी

राज्यसभा उपचुनाव के लिए नामांकन वापसी का आज अंतिम दिन है. सुशील मोदी एकमात्र उम्मीदवार हैं और निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं. लेकिन चुनावी प्रक्रिया 3 बजे पूरी हो जाएगी और उसके बाद सुशील मोदी को सर्टिफिकेट भी दे दिया जाएगा.

Sushil Modi
Sushil Modi

By

Published : Dec 7, 2020, 11:58 AM IST

पटना:राज्यसभा उपचुनाव में सुशील मोदी पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं. लेकिन आज नामांकन वापसी का अंतिम दिन है और 3 बजे के बाद सुशील मोदी को सर्टिफिकेट भी मिल जाएगा. इस बार आयुक्त कार्यालय में राज्यसभा उपचुनाव के लिए सुशील मोदी ने नॉमिनेशन किया था और उस समय नीतीश कुमार मौजूद रहे थे. सर्टिफिकेट जब लेने जाएंगे तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ बीजेपी और एनडीए के कई नेता मौजूद रहेंगे.

रामविलास पासवान के निधन से खाली हुए राज्यसभा की सीट के लिए सुशील मोदी नामांकन किया था और महागठबंधन की ओर से उम्मीदवार नहीं दी जाने के कारण निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं. एक निर्दलीय उम्मीदवार ने जरूर नामांकन किया था. लेकिन चुनाव के लिए अहर्ता पूरा नहीं करने के कारण उसका नामांकन रद्द कर दिया गया था.

देखें रिपोर्ट.

सुशील मोदी को मिलेगा सर्टिफिकेट
राज्यसभा उपचुनाव के लिए नामांकन वापसी का आज अंतिम दिन है. सुशील मोदी एकमात्र उम्मीदवार हैं और निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं. लेकिन चुनावी प्रक्रिया 3 बजे पूरी हो जाएगी और उसके बाद सुशील मोदी को सर्टिफिकेट भी दे दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details