बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सुशील मोदी को भाजपा ने बनाया राज्यसभा उम्मीदवार - Chirag Paswan

बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी दिवंगत रामविलास पासवान की जगह राज्यसभा जाएंगे. भाजपा ने उन्हें राज्यसभा के लिए उम्मीदवार बनाया है. बता दें कि रामविलास पासवान के निधन से राज्यसभा की सीट खाली हुई है.

सुशील मोदी
सुशील मोदी

By

Published : Nov 27, 2020, 10:01 PM IST

पटना: बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी दिवंगत रामविलास पासवान के निधन से खाली हुई सीट पर राज्यसभा उपचुनाव के उम्मीदवार बनाए गए हैं. बता दें कि रामविलास पासवान के निधन से राज्यसभा की सीट खाली हुई है.

बीजेपी ने राज्यसभा उम्मीदवारी को लेकर एक विज्ञप्ति भी जारी की. बीजेपी की प्रेस विज्ञप्ति में सुशील मोदी को उपचुनाव के लिए उम्मीदवार घोषित किया गया है. पत्र में लिखा है कि- पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति बिहार में होने वाले राज्यसभा के उप चुनाव के लिए सुशील मोदी के नाम को स्वीकृति देती है.

बीजेपी की ओर से जारी पत्र

चिराग ने अपनी मां के लिए मांगी थी सीट
बता दें कि एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने यह सीट अपनी मां रीना पासवान के लिए मांगी थी. उन्होंने कहा था कि राम विलास पासवान के लिए यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details