बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'मुंबई पुलिस नहीं कर रही है सहयोग, CBI से हो केस की जांच' - उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी

उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने सुशांत मामले की जांच सीबीआई से कराने की पैरवी की है. उन्होंने मुंबई पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मुंबई पुलिस जांच में बिहार पुलिस का सहयोग नहीं कर रही है.

उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी
उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी

By

Published : Jul 31, 2020, 5:17 PM IST

पटना: दिवंगत अभिनेता सुशात सिंह केस में अब उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने भी मामले को सीबीआई को सौंपने की मांग की है. सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा कि मुंबई पुलिस जांच में बिहार पुलिस का सहयोग नहीं कर रही है. इसलिए भाजपा यह महसूस कर रही है कि अब इस मामले को सीबीआई को सौंपी जाए.

मुंबई में केस की जांच कर रही बिहार पुलिस
बता दें कि सुशांत सिंह केस की जांच इस समय समय महाराष्ट्र पुलिस और बिहार पुलिस दोनों कर रही है. बीते दिनों सुशांत के पिता केके सिंह ने राजधानी स्थित राजीब नगर थाने में बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया था. जिसके बाद बिहार पुलिस की एक जांच टीम केस की जांच के लिए मुंबई पहुंची थी.

क्या है रिया चक्रवर्ती पर आरोप?
सुशांत के पिता केके सिंह के मामला दर्ज कराते ही रिया चक्रवर्ती ने भी सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की है. रिया ने सुशांत केस को बिहार से मुंबई ट्रांसफर कराने की मांग की है. बता दें कि सुशांत के पिता केके सिंह ने रिया के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाते हुआ, धोखाधड़ी और बैंक अकाउंट से पैसे गबन करने का आरोप लगाया है.

सुशात और रिया चक्रवर्ती (फाइल फोटो)

बिहार सरकार लड़ेगी केस
बिहार में सुशांत सिंह मामले को लेकर लगातार सीबीआई जांच की मांग उठ रहे हैं. बिहार सरकार के कई मंत्री भी इस केस की जांच सीबीआई से कराने की पैरावी कर चुके हैं. अब इस मामले में बिहार सरकार भी खुल कर सुसांत के परिजनों का साथ दे रही है. बताया जा रहा है कि अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के याचिका के खिलाफ बिहार सरकार की ओर से पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी सुप्रीम कोर्ट में रिया के याचिका का विरोध करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details