नई दिल्ली :बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने राज्यसभा सदस्य के रूप में शपथ ली. बिहार की राजनीति से केंद्र की राजनीति में उतरे सुशील मोदी को राज्यसभा के सभापति सह उपराष्ट्रपति वैंकया नायडू ने शपथ दिलाई. पद व गोपनियता की शपथ लेने के बाद सुशील मोदी ने सदन में मौजूद सभी लोगों का अभिवादन किया.
शनिवार को आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में सुशील मोदी के साथ-साथ राज्यसभा के लिए पूर्व से निर्वाचित भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह और यूपी से निर्वाचित सीमा ने भी शपथ ग्रहण की. गौरतलब हो कि एलजेपी के पूर्व अध्यक्ष रामविलास पासवान की मौत के बाद खाली हुई राज्यसभा सीट के लिए चुनाव हुई, जिसमें सुशील मोदी निर्विरोध राज्यसभा सदस्य चुने गए. ऐसे में उन्होंने बिहार विधान परिषद अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दिया और राज्यसभा सांसद के तौर पर शपथ ग्रहण की.