पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने सचिवालय के कार्यालय कक्ष में नगर विकास, पटना नगर निगम और बुडको के आलाधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें पटना के सभी सम्प हाउस की स्थिति की समीक्षा की गई. इस बैठक में अधिकारियों ने बताया कि विगत दिनों हुई परेशानी के मद्देनजर राजधानी पटना को जल जमाव से निजात दिलाने और जल निकासी की व्यवस्था को ठीक करने की रणनीति के तहत वृहत कार्ययोजना बनाई गई है.
दीर्घकालिक योजना के तहत 130 वर्ग किमी क्षेत्र के ड्रेनेज सिस्टम की प्लानिंग के लिए ग्लोबल टेंडर आमंत्रित किया गया है. इसके साथ ही पटना के सभी 39 सम्प हाउस को पानी में डूबने से बचाने के लिए ऊंची दीवार बनाने, पंप घर की मरम्मत कराने आदि के लिए निविदा आमंत्रित की जा चुकी है.
जल जमाव से निपटने के लिए ये होगा काम
बिजली नहीं रहने की स्थिति में सभी सम्प हाउस सुचारू रहे इसके लिए उच्च क्षमता के ध्वनि रहित डीजी सेट खरीदे जाएंगे. वहीं, ऐसे इलाके जहां सम्प हाउस नहीं है, उसके लिए के लिए अतिरिक्त ट्रॉली आधारित 40 डीजल पम्प सेट अगले साल मई के पहले खरीदे जायेंगे. जिससे जल जमाव की स्थिति उत्पन्न होने पर तेजी से पानी को निकाला जा सके. बता दें कि डेडिकेटेड फीडर के साथ ही सभी सम्प हाउस के लिए सीसीटीवी कैमरे और कम्प्यूटर प्रणाली से जुड़ा नियंत्रण कक्ष का निर्माण किया जाएगा. ताकि एक जगह से उनकी निगरानी की जा सके.
ये भी पढ़ें:-पप्पू यादव ने की पदयात्रा, कहा- रोजगार न मिलने से बढ़ रहे अपराध