बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सुशील मोदी का बड़ा ऐलान, बिहार में सिंगल यूज प्लास्टिक पर जल्द लगेगा बैन - प्लास्टिक से बीमारी

डिप्टी सीएम ने कहा कि जल प्रदूषण का भी कारण प्लास्टिक ही है. आस्ट्रेलिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत के 82 प्रतिशत नल के जल में प्लास्टिक की मात्रा है. इसीलिए प्लास्टिक मानव जीवन के लिए घातक है. इसके उपयोग से हमें बचना होगा.

सुशील मोदी

By

Published : Sep 23, 2019, 11:57 PM IST

पटना: बिहार में सिंगल यूज्ड प्लास्टिक पर रोक लगाने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है. इस बीच उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि यहां भी सिंगल यूज्ड प्लास्टिक पर रोक लगाई जाएगी. इसके लिए जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है.

'जल प्रदूषण का कारण है प्लास्टिक'
सुशील मोदी ने कहा कि पॉलीथीन के कैरी बैग पर बिहार में प्रतिबंध लग चुका है. अब सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक लगेगी. उन्होंने कहा कि जल प्रदूषण का भी कारण प्लास्टिक ही है. आस्ट्रेलिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत के 82 प्रतिशत नल के जल में प्लास्टिक की मात्रा है. इसलिए प्लास्टिक मानव जीवन के लिए घातक है. इसके उपयोग से हमें बचना होगा.

उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी

रेन हार्वेस्टिंग से होगा जल संचय
उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि बिहार सरकार जल संचय का उपाय कर रही है. रेन हार्वेस्टिंग के माध्यम से बारिश के पानी को संचय करने का अभियान चल रहा है. पुराने तालाब, कुआं के उड़ाही की योजना बन गई है. राज्य के तालाब अतिक्रमण मुक्त होंगे और उसमें जल संचय होगा.

2 अक्टूबर को होगी कार्यक्रम की शुरुआत
उपमुख्यमंत्री ने बताया कि भारत सरकार की ओर से जलशक्ति कार्यक्रम चलाया जा रहा है. बिहार में जल जीवन हरियाली कार्यक्रम की शुरुआत 2 अक्टूबर को होगी. जिसके तहत वर्षा जल का संचरण के साथ साथ हरियाली के लिए पौधा रोपण अभियान भी शामिल है. उन्होंने कहा कि पहले वर्ष ही इस पर 5870 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं. 3 साल में जल जीवन हरियाली कार्यक्रम पर कुल 24,524 करोड़ रुपये खर्च होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details