राज्यसभा सांसद सुशील मोदी पटनाःलोकसभा चुनाव 2024 में पीएम पद की दावेदारी को लेकर राजनीतिक घमासान जारी है. BJP अलग दावे कर रही है वहीं बिहार से महागठबंधन के नेता अलग दावा कर रहे हैं. BJP नेता जहां नरेंद्र मोदी को दोबारा पीएम बनाने में हैं. वहीं, बिहार में सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के नाम का दावा किया जा रहा रहा है. दूसरी ओर राहुल गांधी के पीएम पद की दावेदारी को लेकर कमलनाथ के बयान से सियासी तूफान आ गया है. जिसपर राज्यसभा सांसद ने महागठबंधन पर निशाना साधा.
यह भी पढ़ेंःडिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर संपत्ति का ब्योरा छिपाने का आरोप, बोली BJP- 'हाथी के दांत खाने के अलग..'
कोई गठबंधन नहीं बनेगाःसुशील मोदी ने कहा कि BJP के खिलाफ कोई गठबंधन इस देश में नहीं बनने वाला है. राहुल गांधी की यात्रा उत्तर प्रदेश में हो रही है. अखिलेश यादव और मयावती ने यात्रा में शामिल होने से मना कर दिया. नीतीश कुमार अपनी अलग यात्रा निकाल रहे हैं. हर नेता की अलग-अलग यात्रा निकल रही है. इतनी यात्राएं निकल रही है लेकिन कोई किसी को नेता मानने के लिए तैयार नहीं है. क्या कांग्रेस के लोग किसी अन्य को अपना नेता स्वीकार करेंगे. अरविंद केजरीवाल ने तो ऐलान कर दिया कि कोई गठबंधन नहीं करेंगे.
वोटर नरेंद्र मोदी को ही वोट करेंगेः सुशील ने कहा कि नरेंद्र मोदी के खिलाप कोई गठबंधन नहीं बन सकता है. नेता हाथ उठाकर मिल भी जाएं तो जनता मिलने के लिए तैयार नहीं है. नेताओं के हाथ मिलने से जनता नहीं मिलते हैं न दिल मिलती है. बिहार में सात दलों का महागठबंधन बना और दो-दो बार चुनाव हार गए. मोकामा में जीत हुई भी तो वह महागठबंधन की नहीं अनंत सिंह की जीत थी. इसलिए 2024 (Lok Sabha Election 2024) का जो चुनाव होगा उसमें नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे. कितना भी जोर लगा लें सारा वोटर नरेंद्र मोदी को ही वोट करेंगे.
"महागठबंधन के सभी दल अलग-अलग यात्रा कर रहे हैं. लेकिन कोई किसी के साथ नहीं है. कोई किसी को नेता नहीं मान रही है. अगले लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी के खिलाफ कोई गठबंधन नहीं बन सकता है. नरेंद्र मोदी ही प्रदानमंत्री बनेंगे."-सुशील मोदी, राज्यसभा सांसद