पटना: राहुल गांधी के बयान 'चौकीदार चोर है'. इसको लेकर डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कांग्रेस पर पलटवार किया है. सुशील मोदी ने कहा कि कांग्रेस नेताओं की स्थिति उस पॉकेटमार की तरह है जो भीड़ में पॉकेट मारी करता है.
सुशील मोदी ने कहा कि कांग्रेस नेताओं की स्थिति उस पॉकेटमार की तरह है. जो भीड़ में पॉकेट मारी करता है. चोर चोर हल्ला कर उस भीड़ में शामिल हो जाता है. इससे लोग उस पर संदेह न करें. राहुल गांधी जितना प्रधानमंत्री को गाली देंगे. उतना ही एनडीए गठबंधन मजबूत होगा.