पटना : डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने जीएसटी के तहत टैक्स चोरी करने वाली 24 कंपिनयों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. वाणिज्य विभाग की एक समीक्षा बैठक के बाद उप मुख्यमंत्री ने कहा कि जांच के दौरान फर्जी कागजातों के आधार रजिस्ट्रेशन कराकर इन कंपनियों ने जाली बिल के आधार पर 840.92 करोड़ का कारोबार कर टैक्स चोरी की है.
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इनमें मुख्य रूप आयरन एंड स्टील, कोयला व रेडीमेड गारमेंट का कारोबार करने वाले फार्म हैं. सुशील मोदी ने राजस्व संग्रह में पिछले वर्ष 2017-18 की तुलना में 2018-19 में 26.17 प्रतिशत की रिकार्ड वृद्धि के लिए अधिकारियों को बधाई दी और कहा कि 2019-20 के 29 हजार करोड़ राजस्व संग्रह के लक्ष्य को हासिल करना है. इस वर्ष 2 लाख 44 हजार, 609 नए डीलरों ने जीएसटी के अन्तर्गत निबंधन कराया है. नए निबंधित डीलरों के व्यापार स्थल का निरीक्षण कर उनकी जांच की जाएगी. इसके लिए 'जीएसटी फिल्ड विजिट' नाम से एक मोबाइल एप्प विकसित किया गया है.
कोचिंग संस्थान, रियल इस्टेट,निर्माण कार्य पर विशेष नजरदारी