बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Chapra Mob Lynching: छपरा में युवक की हत्या को लेकर RJD पर सुशील मोदी का बड़ा आरोप - छपरा में मॉब लिचिंग

छपरा में मॉब लिचिंग मामले में राजद समर्थकों का हाथ है लेकिन सत्ता संरक्षण के कारण पुलिस गिरफ्तारी नहीं कर पा रही है. वहीं गोपालगंज में क्रिकेट खेलने के दौरान हुई हत्या से इलाके में सांप्रदायिक तनाव है. सुशील मोदी ने महागठबंधन सरकार पर जमकर निशाना साधा है.

sushil modi on Chapra Mob lynching
sushil modi on Chapra Mob lynching

By

Published : Feb 7, 2023, 8:22 PM IST

राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी

पटना: पूर्व उपमुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने सोशल मीडिया के माध्यम से बिहार की महागठबंधन सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने एक के बाद एक तीन ट्वीट कर अपराध और आपराधिक घटनाओं में हो रहे इजाफे पर निशाना साधा है. सुशील मोदी ने बिहार में जातीय और सांप्रदायिक तनाव की बढ़ती घटनाओं पर चिंता व्यक्त की है.

पढ़ें- Chapra Mob lynching: सुलगता छपरा का मुबारकपुर.. एक्शन ताबड़तोड़.. 'जंगलराज रिटर्न्स' तक पहुंची बात

बोले सुशील मोदी- 'महागठबंधन सरकार में अपराधी निरंकुश': सुशील मोदी ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि महागठबंधन की सरकार बनने के बाद राजद समर्थित अपराधी निरंकुश हो गए हैं. सत्ता संरक्षण के कारण पुलिस कार्रवाई नहीं कर पा रही है. मुख्यमंत्री भी राजद समर्थकों पर कार्रवाई करने से परहेज कर रहे हैं. साथ ही सुशील मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि महागठबंधन की सरकार के बाद जातीय और सांप्रदायिक संघर्ष की घटनाओं में वृद्धि हुई है. अविलम्ब अपराधियों की गिरफ्तारी हो.

"छपरा में राजद समर्थकों द्वारा एक युवक की निर्मम पिटाई कर हत्या की गई. उसके बाद आज तक मुख्य अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पूरे इलाके में भारी तनाव है. हत्या के बाद आक्रोश में क्रूद्ध भीड़ द्वारा की गई घटनाओं की आड़ में निरपराध लोगों को परेशान कर रही है. अपराधियों को पकड़ने के बजाय आम नागरिकों को ही गिरफ्तार किया जा रहा है. उसी प्रकार गोपालगंज में क्रिकेट के दौरान एक युवक की हत्या के बाद इलाके में काफी तनाव है."- सुशील मोदी, राज्यसभा सांसद

पूरा मामला जानिए: दरअसल 2 फरवरी को एक मुखिया पति पर फायरिंग हुई थी. उनका नाम विजय यादव है. फायरिंग के बाद तीन युवकों को पकड़ा गया था और कमरे में बंद कर तीनों की बेरहमी से पिटाई कर दी गई थी. इस घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी. वहीं, दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हुए थे.

'बिहार के लिए बहुत अच्छा है बजट': सुशील मोदी ने कहा कि अमृत काल के इस बजट का अगर किसी राज्य को सर्वाधिक लाभ मिलेगा तो वो राज्य बिहार है. केंद्र करों के हिस्से के रूप में इस साल बिहार को 1 लाख 7 हजार करोड़ मिलेगा जो पिछले बार से 25 हजार करोड़ ज्यादा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details