सुशील कुमार मोदी, बीजेपी सांसद. पटना:राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता समाप्त (Rahul Gandhi disqualified) किये जाने के मामले पर बयानबाजी जारी है. बीजेपी पर लगाये जा रहे आरोप के बीच बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि जो लोग कहते हैं कि जल्दबाजी में इनकी सदस्यता गई है वह भ्रम में हैं. उन्हें समझ में कुछ नहीं आ रहा है, इसीलिए ऐसी बात कह रहे हैं. उन्होंने कहा कि लिली थॉमस बनाम भारत सरकार मामले में सुप्रीम कोर्ट का वर्ष 2013 में जजमेंट आया था.
इसे भी पढ़ेंः BJP Reply to Rahul: 'झूठ बोल रहे हैं राहुल' BJP का पलटवार, कहा- 'क्या नाखून कटाकर शहीद होने की कोशिश की?'
सजा के साथ ही अयोग्य घोषित हो जाता: सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि किसी सदस्य को कोई कोर्ट 2 साल की सजा सुनाता है, सजा के साथ ही वह अयोग्य घोषित हो जाता है. जो लोग यह कर रहे हैं कि बहुत जल्दी कार्रवाई हुई है वह गलत है. क्योंकि, न्यायालय का फैसला आने के साथ ही सब कुछ हो जाता है. हमारे नजर में तो इस मामले में 24 घंटा लग गया. उन्होंने कहा कि जब कार्रवाई हो जाती है तो लोग कहते हैं जल्दबाजी में हुई है कोई मामले में अगर देर होती है तो कहते हैं कितनी देर से कार्रवाई हुई.
पीएम को लेकर बयान: सुशील मोदी ने कहा कि चुनाव के दौरान कांग्रेस की ओर से लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर कई तरह का बयान दिया जाता है. सोनिया गांधी पीएम मोदी को मौत का सौदागर कही थी. ओबीसी समाज के लोगों को कहीं ना कहीं नीचे दिखाने का काम कांग्रेस पार्टी के बड़े नेताओं ने लगातार किया है. नरेंद्र मोदी ओबीसी समाज से आते हैं और इसीलिए राहुल गांधी हो या सोनिया गांधी हो या कांग्रेस के और अन्य नेता लगातार नरेंद्र मोदी को लेकर कई तरह की बातें करते रहते हैं.
जनता देख रही हैः सुशील मोदी ने कहा कि जनता देख रही है कि किस तरह से कांग्रेस के बड़े से बड़े नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बयान बाजी करते हैं. वर्ष 2019 में भी कई तरह की बातें कांग्रेस के नेताओं द्वारा कही गई थी, लेकिन उससे कोई फर्क नहीं पड़ा. नरेंद्र मोदी को जनता ने चुनने का काम किया है और इस बार भी जिस तरह का माहौल कांग्रेस पार्टी और विपक्षी पार्टियां पूरे देश में बना रही है उससे कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है. अगले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी अपने गठबंधन के साथ जीत कर आएगी. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनेंगे.
"जो लोग कहते हैं कि जल्दबाजी में इनकी सदस्यता गई है वह भ्रम में हैं. इन लोगों के समझ में कुछ नहीं आता है. कानूनी प्रक्रिया जो है उसके तहत काम हुआ है. ये लोग कुछ भी बोले लेकिन, सच्चाई यही है कि न्यायालय के आदेश के बाद राहुल गांधी की सदस्यता गई है"- सुशील कुमार मोदी, बीजेपी सांसद