पटना: बीजेपी गठबंधन को लेकर आक्रामक हो गयी है. इसका इशारा तो कल ही एनडीए की प्रेस में देखने को मिला था. अब पूरी तरीका से नेता आक्रामक दिख रहे हैं. खासकर लोजपा पर और बागी हुए नेता पर.
डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कहा है कि पीएम मोदी के नाम पर सिर्फ एनडीए ही वोट मांगेगा. उसी की चार पार्टियों को यह अधिकार प्राप्त होगा. अन्य कोई पार्टी पीएम के नाम या फोटो का इस्तेमाल नहीं कर सकती है. यह उसके अधिकार क्षेत्र में नहीं है.
ललन पासवान, जेडीयू उम्मीदवार सीएम सुशील मोदी ने तो यहां तक कहा कि कोई अन्य पार्टी नाम का उपयोग करेगी तो बीजेपी एफआईआर दर्ज कराएगी. साथ ही उन्होंने साफ कर दिया कि कोई भी बीजेपी नेता अलग चुनाव लड़े तो वे पार्टी से निष्कासित होंगे.
'पीएम के नाम का न करे इस्तेमाल'
रोहतास के चेनारी विधानसभा सीट से वर्तमान विधायक और जदयू की उम्मीदवार ललन पासवान ने अपना नामांकन दाखिल किया. ललन पासवान ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान लोजपा पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री के नाम का इस्तेमाल लोजपा को बिहार चुनाव में नहीं करना चाहिए. क्योंकि वह एनडीए गठबंधन का अब हिस्सा नहीं है.