बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना वैक्सीन को लेकर भ्रम फैला रहा विपक्ष: सुशील मोदी - Middlemen leading the movement

कोरोना वैक्सीन को लेकर बिहार में सियासत शुरू हो गई है. विपक्षी खेमा बयानों के तीर चलाए जा रहा है. भाजपा की तरफ से भी पलटवार किया गया है. पार्टी की ओर से कहा गया है कि किसान बिल और वैक्सीन को लेकर विपक्ष के नेता भ्रम फैला रहे हैं.

पटना
पटना

By

Published : Jan 10, 2021, 10:10 PM IST

पटना:16 जनवरी से देश में लोगों को कोरोना वैक्सीन दिया जाना है. उससे पहले नेता बयानबाजी कर रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष तेज प्रताप यादव ने कहा कि पहले प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री वैक्सीन ले तब हम लेंगे. विपक्ष के बयान पर भाजपा खेमे में नाराजगी है. राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने विपक्षी नेताओं को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि विपक्ष कोरोना वैक्सीन को लेकर भ्रम फैला रहा है.

'वैक्सीन को लेकर भ्रम फैला रहा विपक्ष'

विपक्ष लोगों को कर रहा भ्रमित
राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने कोरोना वैक्सीन को लेकर विपक्ष के रवैए पर सवाल खड़े किए हैं. सुशील मोदी ने कहा है कि वैक्सीन से करोड़ों लोगों कि जीवन रक्षा होने वाली है लेकिन विपक्ष के नेता अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं.

सुशील मोदी ने विपक्ष को लिया आड़े हाथ

किसान आंदोलन को बिचौलिए कर रहे लीड
वहीं, किसान बिल के नाम पर विपक्ष भ्रम की स्थिति पैदा कर रहा है. अगर बिल लागू हो गया तो किसानों की आय दोगुना होगी. किसान आंदोलन में किसानों की हिस्सेदारी नहीं है. बिचौलिए और नेता आंदोलन को लीड कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details