बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जब तक दलितों के साथ भेदभाव होगा, तब तक आरक्षण जारी रहेगा: सुशील मोदी - महात्मा गांधी और बाबा साहब भीमराव अंबेडकर

संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर देशभर में उनको श्रद्धांजलि दी गई. बिहार में भी बाबा साहब को लोगों ने याद किया. भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने भी पुण्यतिथि के मौके पर बाबा साहब को श्रद्धा सुमन अर्पित किए.

सुशील मोदी
सुशील मोदी

By

Published : Dec 6, 2020, 8:08 PM IST

पटना:राजधानी पटना के अनुग्रह नारायण सिन्हा संस्थान में पुण्यतिथि के मौके पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को याद किया गया. कार्यक्रम में पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने शिरकत की. अनुसूचित जाति जनजाति आयोग के सदस्य योगेंद्र पासवान ने कार्यक्रम का आयोजन किया.

RAW

'जब तक दलितों के प्रति भेदभाव रहेगा तब तक लोकसभा और विधानसभा में दलितों के लिए आरक्षण जारी रहेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दलित आरक्षण को 10 साल बढ़ाने का काम किया'-सुशील मोदी, पूर्व उपमुख्यमंत्री

बाबा भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम

'दलितों के सबसे बड़े हितैषी'
पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि महात्मा गांधी और बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने दलितों के लिए सबसे ज्यादा संघर्ष किया और उनके संघर्ष का ही नतीजा है कि दलितों को आरक्षण मिला है. सुशील मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने बाबा साहब को सम्मान नहीं दिया. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार बनी तो उन्हें भारत रत्न दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details