पटना: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत तेज हो गई है. मुख्यमंत्री पद के दावेदार को लेकर एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान के बयान पर सुशील कुमार मोदी ने नसीहत दी है. बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि किसी के मन में कोई भ्रम है. तो निकाल दें. नीतीश कुमार ही बिहार में एनडीए के कमांडर थे, हैं और रहेंगे.
लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने एक ट्वीट किया है. ट्वीट में कहा गया है कि 'बिहार के अगले विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री पद का दावेदार कौन होगा. ये बीजेपी तय करेगी. बीजेपी जिसे मुख्यमंत्री पद का दावेदार तय करेगी. एलजेपी उसका समर्थन करेगी'.
क्या कहते हैं सुशील मोदी
बीजेपी नेता सुशील मोदी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बीजेपी बार-बार ये कह चुकी है कि बिहार में एनडीए का कमांडर नीतीश कुमार ही होंगे. उन्होंने कहा कि अमित शाह भी कई दफा इस बात को दोहराया है. बिहार बीजेपी के प्रभारी भूपेंद्र यादव भी ये साफ कर चुके हैं कि नीतीश कुमार के चेहरे पर ही बीजेपी चुनाव लड़ेगी. ऐसे में किसी के मन में शंका क्यों है.
सुशील मोदी, उपमुख्यमंत्री बिहार 'नीतीश कुमार ही होंगे एनडीए के कमांडर'
बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार पहले से ही बिहार में एनडीए के कमांडर हैं. बीच लड़ाई में कमांडर नहीं बदला जाता. साथ ही उन्होंने कहा कि अमित शाह और भूपेंद्र यादव ने पहले ही कह दिया है कि बिहार विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा. इसमें इफ और बट का कोई सवाल ही नहीं पैदा होता है.