बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोले सुमो- जब तक मोदी सरकार है, कोई नहीं छीन सकता दलितों का आरक्षण - कोई नहीं छीन सकता दलितों का आरक्षण

उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि बिहार में हमारी सरकार आने के बाद कोई भी बड़ा नरसंहार नहीं हुआ. जैसे लालू की सरकार में हुआ था, कई दलित मारे गए थे. हमारी सरकार ने दलितों की सुरक्षा के लिए काफी काम किया है.

रविदास कार्यकर्ता सम्मेलन

By

Published : Oct 23, 2019, 10:11 AM IST

Updated : Oct 23, 2019, 10:29 AM IST

पटना: राजधानी के कृष्ण मेमोरियल हॉल में 14 वें रविदास कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने शिरकत किया. यह कार्यक्रम सम्मेलन रविदास विकास मंच के ओर से आयोजित किया गया था. जिसमें सुशील कुमार मोदी के साथ स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, पर्यटन मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि, बीजेपी विधायक अरुण सिंह और रविदास विकास मंच के संजय रविदास भी शामिल रहे.

'दलितों के हित के लिए चलाई योजनाएं'
उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि हमारी सरकार चाहे वो केंद्र की हो या राज्य की सभी ने दलितों के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण काम किए हैं. उन्होंने कहा कि जितना नरेंद्र मोदी की सरकार ने इन 5 साल में दलितों के हित के लिए काम किया है, पिछली सरकार ने 60 साल में नहीं किया. उन्होंने साफ-साफ कहा कि कुछ पार्टियां दलितों को बरगलाने का काम करती है और आरक्षण को लेकर तरह-तरह का बयान देती है. साथ ही उन्होंने कहा कि जब तक केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार है कोई दलितों के आरक्षण को छीन नहीं सकता है. उन्होंने बताया कि बिहार की सरकार ने दलितों के हित के लिए कई योजनाएं चलाई है, जिससे उनको काफी फायदा होगा.

रविदास कार्यकर्ता सम्मेलन का किया गया आयोजन

'दलित के हक को लेकर सजग है सरकार'
सुशील कुमार मोदी ने कहा कि बिहार में हमारी सरकार आने के बाद कोई भी बड़ा नरसंहार नहीं हुआ. जैसे लालू की सरकार में हुआ था, कई दलित मारे गए थे. हमारी सरकार ने दलितों की सुरक्षा के लिए भी काम किया है. साथ ही हमारी सरकार ने दलितों के बच्चे की पढ़ाई के लिए भी अलग से विद्यालय खोलने का काम किया है. उन्होंने कहा कि दलित के हक को लेकर हमारी सरकार सजग है और बिहार सहित देश में दलितों के हक को कोई छीन नहीं सकता है.

Last Updated : Oct 23, 2019, 10:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details