बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'लालू की न कभी नीयत ठीक रही, न जनता पर उनका भरोसा रहा'

डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने राजद सुप्रीमो लालू यादव पर निशाना साधाते हुए कहा कि लालू की नियत खराब है. लिहाजा, जनता उनपर विश्वास नहीं करती है.

sushil-modi-reaction-on-lalu-prasad-after-loksabha-result-1

By

Published : May 28, 2019, 7:38 AM IST

पटना:डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने सोमवार को आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'हर काम के बदले लोगों की जमीन लिखवाने वाले लालू प्रसाद की न कभी नीयत ठीक रही, न जनता पर उनका भरोसा रहा है.'

बीजेपी नेता ने दूसरे ट्वीट में लिखा कि हर काम के बदले लोगों की जमीन लिखवाने वाले लालू प्रसाद की न कभी नीयत ठीक रही, न जनता पर उनका भरोसा रहा, इसलिए वह जात-पात, अपराधीकरण और तंत्र-मंत्र के जरिए सत्ता में बने रहने की कोशिश करते रहे. उन्होंने एक तांत्रिक को पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया, लेकिन कोई तंत्र उनके महागठबंधन की सरकार को गिरने से नहीं बचा सका. गरीबों का हक मार कर बेनामी संपत्ति बनाने वालों को कोई नहीं बचा सकता.

बिहार की जनता से मांगे माफी- सुमो
नोटबंदी का जिक्र करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि जनता ने नोटबंदी विरोध के सभी खलनायकों को धूल चटा दी. लालू प्रसाद अपनी बेटी को भी नहीं जितवा सके. उन्हें लालटेन युग के अंधविश्वास से बाहर आकर गरीब सवर्णों के आरक्षण का विरोध करने जैसे गुनाहों के लिए बिहार की 12 करोड़ जनता से माफी मांगनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details