पटना: डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी दिवंगत फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पटना स्थित आवास पर पहुंचे. उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत के चित्र पर पुष्प श्रद्धा सुमन अर्पित किए. डिप्टी सीएम ने परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी.
फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर जहां बॉलीवुड को गहरा झटका लगा है, तो वहीं उनके फैन के साथ-साथ राजनीतिक जगत में भी शोक की लहर है. तमाम राजनेता सुशांत के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दे रहे हैं. उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने सुशांत सिंह राजपूत के आवास पर उनके पिता केके राजपूत से मुलाकात की. उन्होंने परिजनों को सांत्वना देते हुए हिम्मत बनाए रखने की बात की.