पटना: वित्त मंत्री सुशील कुमार मोदी ने विधानसभा में 2 लाख 501 करोड़ का बजट पेश किया. वित्त मंत्री सुशील मोदी प्रदेश के लिए बजट पेश कर रहे है. इससे पहले महागठबंधन के विधायकों ने विधानसभा पोर्टिकों में जमकर हंगामा किया. बजट पेश करने के दौरान सुशील मोदी ने कहा कि ग्रोथ रेट में बिहार पहले नंबर पर है. बिहार सरकार शिक्षा पर सबसे ज्यादा खर्च करती है. वहीं, उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में खर्च करने वाले राज्यों में बिहार दूसरे नंबर पर है.
वित्त मंत्री सुशील कुमार मोदी ने किया 2 लाख 501 करोड़ का बजट पेश - सुशील कुमार मोदी
बजट पेश करने के दौरान सुशील मोदी ने कहा कि ग्रोथ रेट में बिहार पहले नंबर पर है. इससे पहले महागठबंधन के विधायकों ने विधानसभा पोर्टिकों में जमकर हंगामा किया.
बजट पेश करने जाते सुशील कुमार मोदी
बजट की खास बातेंः
- इंटरनेट पर सभी अपराधियों का रिकॉर्ड और तमाम जानकारी
- 6105 गांवों में ऑप्टिक फाइबर बिछाया जा चुका है- मोदी
- पीएमसीएच को 5540 करोड़ की योजना की स्वीकृति दी गई
- सात निश्चय योजना के तहत पेयजल के लिए खास राशि का प्रावधान
- 2019-20 में 11 मेडिकल कॉलेज खोलेगी केंद्र और राज्य सरकार
- समय सीमा से पहले सभी गांवों में बिजली पहुंचाई गई
- सभी गांवों में बिजली पहुंचाने वाला 8वां राज्य बिहार
- साइकिल योजना के तहत 292 करोड़ का प्रावधान
- पोशाक राशि 1000 से बढ़ाकर 1500 किया गया
- सेनेटरी नैपकिन के लिए राशि बढ़ाकर 300 रुपए किए गए
- बिहार के 96 फीसदी किसान लघु या सीमांत
- पीएम किसान पोर्टल पर निबंधन करा रहे हैं किसान
- पैक्सों के लिए 1692 करोड़ की योजना को मंजूरी दी गई
- शिक्षा पर 34 हजार 798 करोड़ रुपए खर्च
- सड़कों के लिए लगभग 18 हजार करोड़ रुपए
- ग्रामीण विकास पर 15 हजार 669 करोड़ खर्च
- गृह विभाग पर लगभग 11 हजार करोड़ खर्च किए जाएंगे
- 2019-20 में 24 हजार 420 करोड़ के ऋण का प्रावधान
- केंद्रीय करों में राज्य की हिस्सेदारी बढ़ने की उम्मीद- मोदी
- 2004-05 के बजट से आठ गुणा ज्यादा है ये बजट
- वेतन पेंशन पर भी सरकार का ध्यान है जिसमें संविदाकर्मी भी शामिल
- हम विकास करते रहेंगे, बिहार को पुरस्कार मिलते रहेंगे- मोदी
- 2019-20 का बजट का आकार 2 लाख करोड़
- प्रति व्यक्ति आय में हो रही है बढ़ोत्तरी
- बिहार लगातर रेवेन्यू सरप्लस स्टेट- मोदी
- ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार का ज्यादा ध्यान
- वित्तीय प्रबंधन में बिहार का बेहतर प्रदर्शन
- कई राज्यों से बिहार का बेहतर प्रदर्शन