पटना: शुक्रवार को उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने बिहार विधानमंडल में वित्तीय वर्ष 2019-20 हाईवे से संबंधित द्वितीय अनुपूरक बजट सदन में रखा. 12457.6190 करोड़ को द्वितीय अनुपूरक बजट में सबसे अधिक हरियाली मिशन के लिए 1688.89 करोड़ की राशि का प्रावधान किया गया है. सदन में रखे गए द्वितीय अनुपूरक बजट में वार्षिक स्कीम मध्य में 5962.1114 करोड़ रुपये स्थापना और प्रतिबद्धता मध्य में 6480.4270 करोड़रुपयेऔर केंद्रीय क्षेत्र स्कीम मध्य में 15.0806 करोड़रुपयेरखे गए हैं.
वार्षिक स्कीम के अंतर्गत 5962.1114 करोड़ की राशि का प्रावधान किया गया है. जिसमें प्रमुख बातें इस प्रकार हैं:-
- 16 88.89 करोड़ जल जीवन हरियाली मिशन हेतु
- 645.41 करोड़ रुपये राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के लिए
- 535 करोड़ रुपये सामाजिक सुरक्षा के पेंशन के लिए
- 311.82 करोड़ रुपये राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन हेतु
- 283. 75 करोड़ पर प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना हेतु
- 143.21 करोड़ चिकित्सा महाविद्यालयों के निर्माण के लिए
- 140.18 करोड़ कैम्पा फण्ड के लिये
- 120 करोड़ रुपये राजगीर स्थित खेल संरचना और स्टेडियम निर्माण के लिए
- 100 करोड़ रुपये पटना मेट्रो रेल परियोजना के लिए
- 87.57 करोड़ रुपये मुख्यमंत्री कन्या उत्थान स्कीम के लिए
- 78.50 करोड़ इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान के लिए
- 52.89 करोड़ रुपये स्टेट कैंसर संस्थान की स्थापना के लिए
- 43.50 करोड़ रुपये राष्ट्रीय आयुष मिशन के लिए
- 43 करोड़ रुपये सबके आवास के लिए
- 40 करोड़ रुपये मुंगेर स्थित वानिकी महाविद्यालय के भवन निर्माण के लिए
- 29.52 करोड़ रुपये नालंदा खुला विश्वविद्यालय के लिए
- 28.94 करोड़ रुपये प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के लिए 25.57 करो रुपये कौशल विकास मिशन के लिए
- 25 करोड़ पर प्रशासनिक प्रशिक्षण संस्थान गया के निर्माण के लिए
- 25 करोड़ अभियंत्रण महाविद्यालय के निर्माण के लिए
- 25 करोड़ बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन के लिए