पटना: बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी आरजेडी 14-15 मार्च को नालंदा जिले के राजगीर में कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने जा रही है. इस पर प्रदेश में सत्तारूढ़ एनडीए ने तंज कसा है. बिहार के उप मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि, आरजेडी को प्रशिक्षण शिविर का 'नाटक' करने की जरूरत नहीं है.
सुशील कुमार मोदी ने आरजेडी के कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर पर ट्विट कर लिखा, 'जिन राजनीतिक दलों की कोई सुचिंतित विचारधारा होती है और कुछ सिद्धातों का पालन करते हैं, उनके कार्यकर्ताओं की ट्रेनिंग या प्रशिक्षण के लिए शिविर लगते हैं, तो बात समझ में आती है.'
लालू का नाम लिए बिना साधा निशाना
उन्होंने आगे कहा, 'जो पार्टी लाठी में तेल पिलाने में भरोसा रखती है, सजायाफ्ता व्यक्ति को 22 साल से अध्यक्ष बनाए रखती है, घोटाले-बेनामी सम्पत्ति बनाने में माहिर हो चुकी हो और अफसरों को हड़काकर शासन का राजनीतिकरण करती रही हो, उसके कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण शिविर का नाटक करने की क्या जरूरत है?'