पटना: बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने आरोप लगाया कि महम्मदपुर (मधुबनी) गोलीकांड के असली साजिशकर्ता राजेश यादव को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव का संरक्षण प्राप्त है.
बीजेपी के वरिष्ठ नेता मोदी ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि महम्मदपुर गोलीकांड के असली साजिशकर्ता राजेश यादव को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव का संरक्षण प्राप्त है. उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि नेता प्रतिपक्ष बताएं कि कौन है मधुबनी का राजेश यादव? क्या इसी राजेश यादव के साथ नेता प्रतिपक्ष महम्मदपुर नहीं गए थे.
'राजेश यादव ही महम्मदपुर गोलीकांड का असली साजिशकर्ता'
मोदी ने कहा कि राजेश यादव ही महम्मदपुर गोलीकांड का असली साजिशकर्ता है. बेनीपट्टी राजद का प्रखंड अध्यक्ष और प्रखंड प्रमुख का पति राजेश यादव का मछुआरा समिति के डम्मी सदस्यों के माध्यम से थोड़े समय पहले तक विवादित तालाब पर कब्जा था. वह पिछले विधानसभा का चुनाव बेनीपट्टी से लड़ा और उसे 10 हजार वोट मिले थे. अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा की पूर्ति के लिए उसने जातीय तनाव भड़काने की साजिश रची थी.
'राजेश यादव ने परिवारों को लड़ाई के लिए उकसाया'
बीजेपी सांसद ने कहा कि पुलिस राजेश यादव को अविलंब गिरफ्तार कर उसके कॉल डिटेल्स को खंगाले, क्योंकि वह लगातार प्रवीण झा, सुरेन्द्र सिंह और तेजस्वी यादव के सम्पर्क में रहा है. उस तालाब पर अपना वर्चस्व बरकरार रखने के लिए ही उसने सुरेंद्र सिंह और प्रवीण झा के परिवारों को लड़ाई के लिए उकसाया. उसकी साजिशी थी कि दोनों परिवार लड़े-मरे तो तालाब पर उसका वर्चस्व कायम रहेगा.
'जातीय तनाव भड़काने की कोशिश'
बीजेपी नेता ने कहा कि मधुबनी और घटनास्थल के आसपास कहीं भी जातीय तनाव नहीं है, मगर आरजेडी इसी राजेश यादव के माध्यम से पूरे जिले में जातीय तनाव भड़काने की कोशिश कर रहा है. इसीलिए जब तेजस्वी यादव मोहम्मदपुर गए तो राजेश यादव भी उनके साथ था.
'राजेश यादव पर आधा दर्जन मुकदमे दर्ज'
सुशील मोदी ने कहा, "आपराधिक चरित्र के राजेश यादव पर पहले से ही संज्ञेय अपराधों में आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं. इस पूरे कांड में राजेश यादव को गिरफ्तार कर पुलिस उसकी संलिप्तता की गम्भीरता से जांच करें ताकि साजिश सामने आये और असली अपराधी को सजा मिल सके."