पटना: राज्यसभा के उपचुनाव में एनडीए की ओर से सुशील कुमार मोदी को उम्मीदवार बनाया गया है. वे पटना आयुक्त कार्यालय में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, प्रदेश अध्यक्ष बीजेपी संजय जयसवाल, उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद और रेणु देवी के साथ पूर्व सीएम जीतन राम मांझी और वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी भी मौजूद रहे.
सीएम नीतीश सहित एनडीए के कई नेता रहे मौजूद 14 दिसंबर को मतगणना
महागठबंधन की ओर से यदि उम्मीदवार नहीं बनाया गया तो सुशील कुमार मोदी निर्विरोध चुने जाएंगे. ये चुनाव 14 दिसंबर को होना है. 4 दिसंबर को उम्मीदवारों के पत्रों की जांच होगी. इसके बाद 9 दिसंबर को नाम वापसी की अंतिम तिथि है और 14 दिसंबर को चुनाव होगा, उसी दिन मतगणना भी होगी.
नामांकन दाखिल करते सुशील मोदी पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन के कारण राज्यसभा की सीट खाली हुई है. पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को एनडीए की ओर से उम्मीदवार बनाया गया है. एलजेपी की ओर से रामविलास पासवान की पत्नी रीना पासवान को राज्यसभा भेजने की मांग हो रही थी. लेकिन बीजेपी तैयार नहीं हुई. इसके बाद महागठबंधन रीना पासवान पर दांव लगाना चाहता था. लेकिन रीना पासवान तैयार नहीं हुई हैं.
ऐसे में यह कयास लगाए जाने लगे हैं कि यदि महागठबंधन की तरफ से कोई उम्मीदवार नहीं दिया गया, तो सुशील मोदी निर्विरोध चुने जाएंगे. राज्य सभा के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 3 दिसंबर है और अब तक महागठबंधन की ओर से उम्मीदवार के नाम पर सहमति नहीं बन पाई है.