पटना: आरजेडी प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने सुशील मोदी को नाजी गोएबल्स का भाजपाई संस्करण बताते हुए कहा है कि वह प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्हीं आरोपों को फिर से दोहरा रहे हैं, जिसके बारे में साल 2017 में वह गला फाड़-फाड़कर कह चुके हैं. उनके लगे तमाम आरोप जांच के क्रम में मिथ्या साबित हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें: Land for Job Scam: सुशील मोदी ने लालू परिवार से पूछे कई सवाल, बोले- 'जमीन के बदले काम था लालू का नारा'
'सुशील मोदी नाजी गोएबल्स का भाजपाई संस्करण':आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि नाजी गोएबल्स का अनुकरण करते हुए सुशील मोदी भी एक ही झूठ को बार-बार दोहराते रहते हैं. 2017 में भी इन्हीं बातों को लेकर कई बार प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुके हैं और उस समय भी सीबीआई के सूत्रों के हवाले उन्हीं खबरों को चलाया गया था, जो सुशील मोदी द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जारी किया गया. सीबीआई की स्थिति उस समय काफी हास्यास्पद हो गई थी, जब उसके हवाले से हरियाणा के गुरुग्राम में अरबों रुपए से बने बीजेपी नेता के एक मॉल को तेजस्वी यादव का बताया गया था. उस मॉल को लेकर भी सुशील मोदी ने प्रेस को संबोधित करते हुए तेजस्वी का बताया था.
तेजस्वी यादव को लेकर सुशील मोदी बेचैन: चित्तरंजन गगन ने कहा कि सुशील मोदी की बेचैनी उस दिन से और बढ़ गई है, जब से दिल्ली हाईकोर्ट में सीबीआई ने तेजस्वी यादव के खिलाफ कोई सबूत नहीं होने के आधार पर उनकी गिरफ्तारी की संभावना से स्पष्ट रूप में इंकार किया था. अब सुशील मोदी झूठे आरोप लगाकर माहौल बनाने की साजिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह की जिस शिकायत की चर्चा वे बार-बार कर रहे हैं, उसे सीबीआई द्वारा दो-दो बार साक्ष्य के अभाव में क्लोज्ड कर दिया गया था. इतिहास की यह पहली घटना होगी कि जिस मामले को साक्ष्य के अभाव में दो-दो बार क्लोज्ड कर दिया गया हो, उसे तीसरी बार खोला जाए और यह भविष्य के लिए एक खतरनाक शुरुआत होगी.
क्या कहा सुशील मोदी ने?:दरअसल, पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने भ्रष्टाचार के मामले में लालू परिवार पर निशाना साधते हुए दावा किया है कि राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव ने एक कंपनी के जरिए करोड़ों रुपए की संपत्ति अर्जित की. सुशील मोदी ने कहा कि रेलवे में नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में राज्य के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से D-1088 न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, नई दिल्ली के चार मंजिला मकान जिसकी कीमत 150 करोड़ होगी, में ईडी ने पूछताछ की. यह आलीशान मकान एके इंफोसिस्टम प्राइवेट लिमिटेड का रजिस्टर्ड कार्यालय है.